बक्सर : जिप सदस्या का पुत्र चोरी की कार के साथ गिरफ्तार

नावानगर (बक्सर) : सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की कार के साथ जिला पर्षद सदस्या सुशीला देवी के पुत्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. सोनवर्षा ओपी थाने की पुलिस भदवर मोड़ पर वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 5:20 AM
नावानगर (बक्सर) : सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की कार के साथ जिला पर्षद सदस्या सुशीला देवी के पुत्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
सोनवर्षा ओपी थाने की पुलिस भदवर मोड़ पर वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी बीच आरा की तरफ से एक कार आ रही थी. पुलिस को देखते ही चोर कार छोड़कर फरार हो गये. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला. पुलिस ने जब नंबर की जांच की तो पता चला कि कार पर बाइक का नंबर प्लेट लगाया गया है.
जब पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि नावानगर पूर्वी जिला पर्षद सदस्या का पुत्र पंकज कुमार एक साथी के साथ कार लेकर अपने घर आ रहा था.
वाहन जांच को देखते हुए कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंकज कुमार के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पंकज कुमार से पूछताछ कर रही है.
साथ ही अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी कर रही है. सोनवर्षा ओपी प्रभारी सर्वेश्वरनाथ दूबे ने बताया कि वाहन जांच के दौरान चोरी की कार को बरामद किया गया है. मामले की जांच में जिला पर्षद सदस्या के पुत्र का नाम आया. उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version