17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से जीव-जंतु व किसान लाचार

खेतों में अधिक पानी भरने से रोपनी प्रभावित डुमरांव : लगातार बारिश से किसानों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. खेतों के ऊपर से पानी बह रहा है. बिचड़े पानी में डूब गये हैं, जिससे किसानों के लिए आपदा जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. एक समय था जब पानी बिना सूखे की स्थिति […]

खेतों में अधिक पानी भरने से रोपनी प्रभावित

डुमरांव : लगातार बारिश से किसानों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. खेतों के ऊपर से पानी बह रहा है. बिचड़े पानी में डूब गये हैं, जिससे किसानों के लिए आपदा जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. एक समय था जब पानी बिना सूखे की स्थिति पैदा हो रही थी. किसान महंगे डीजल खरीदकर बीज डाल रहे थे कि जब बिचड़ा समय से तैयार हो जायेगा तो बरसात होने पर या नलकूप से खेती करेंगे लेकिन लगातार बारिश ने किसानों के सारे मनसूबों पर पानी फेर दिया है. फिलहाल स्थिति ऐसी है कि पानी के कारण प्रखंड कसियां, मुगांव, खैरहीं, पीड़िया, अटांव, लहना, मडसरा सहित दर्जनों गांवों के खेतों में पानी भर गया है.
अधिकांश खेत जलमग्न हो गये हैं. खेतों में तेज धार चल रहे हैं. पानी की अधिकता से बिचड़े सड़ने का डर सताने लगा है. अगर खेतों में पानी की यही स्थिति यही रही तो धान के बिचड़े को सड़ने से कोई नहीं रोक सकता है. अगर बिचड़े बर्बाद हो जायेंगे तो आपदा की स्थिति बन जायेगी, जिससे किसानों के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न होना स्वाभाविक है.
दुर्लभ जीव मुसीबत में
लगातार बारिश से किसान, व्यवसायी, राहगीर, विद्यार्थी तो परेशान हैं ही साथ ही दुर्लभ जीव हिरन के जीवन पर शामत आ गयी है. ये जीव पानी के चलते सूखे जगह पर जाने के लिए गांवों का रुख कर रहे हैं लेकिन गांव के आवारा कुत्तों द्वारा इन्हें अपना निवाला बनाया जा रहा है. ग्रामीणों के लाख प्रयास के बावजूद हिरन इनके निवाला के भेंट चढ़ रहे हैं. गांव के युवा वर्ग हिरनों को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. जख्मी हिरन को अपने यहां इलाज कराने के साथ सुरक्षित स्थान पर रखें हुए हैं. अगर पानी की स्थिति क्षेत्र में ऐसे ही बनी रही तो ये दुर्लभ जीव भोजन के अभाव में तथा आवारा कुत्तों के आतंक से खत्म भी हो सकते हैं.
क्या कहते हैं किसान
किसान अजयचंद उर्फ लोदी, विशोकाचंद एकौनी, शैलेंद्र चौधरी, सतीश मिश्र, मनीष राय, चंद्रदेव मिश्र, रामेश्वर चौधरी, दिनेश चौधरी, बीर बहादुर उर्फ शिवशंकर राय कसिया कहते हैं कि पानी नहीं हो रहा था लेकिन जब हुआ तो हर जगह पानी भर गया, जिससे अब रोपनी में परेशानी होने लगी है. सीपीआई नेता ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क पर कहीं नाला निर्माण नहीं हुआ है. अगर हुआ भी है तो कहीं-कहीं देखने को मिलता है. सड़क के इस पार से उस पार पानी का निकास होता तो शायद स्थिति ऐसी नहीं बनती.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ प्रमोद कुमार कहते हैं कि कसियां क्षेत्र के आस-पास बारिश के पानी से खेत डूबे हुए हैं. आवारा कुत्तों का झुंड दुर्लभ जीव हिरन को निवाला बन रहा है. सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को जागरूक होना पड़ेगा. ऐसे वन विभाग से इस संबंध में बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें