घर से 50 हजार नकदी सहित लाखों की संपत्ति ले उड़े चोर
बक्सर : बदमाशों ने घर में गृहस्वामी की मौजूदगी में 50 हजार नकद सहित करीब सात लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में मंगलवार की देर रात घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कॉलोनी निवासी व पेशे से बिजनेसमैन ऋतु […]
बक्सर : बदमाशों ने घर में गृहस्वामी की मौजूदगी में 50 हजार नकद सहित करीब सात लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में मंगलवार की देर रात घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कॉलोनी निवासी व पेशे से बिजनेसमैन ऋतु राज सिंह अपने परिवार के साथ अपने घर में ही सो रहे थे. इसी दौरान मंगलवार की देर रात उचक्कों ने घर के मुख्य गेट का ताला काट कर अंदर रखे नकद 50 हजार रुपये, सोनू के आभूषण, कीमती कपड़े सहित करीब सात लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए गृह स्वामी ने बताया कि वारदात की भनक घर में सो रहे किसी को भी नहीं लगी. बुधवार की सुबह जागने के बाद घर के मुख्य गेट में लगे ताले को टूटा हुआ पाया गया.
घर के दूसरे कमरों को देखा गया तो वहां का सारा सामान बिखरा पड़ा था. पीड़ित ने बताया कि घर में दुकान व बच्चों के स्कूल फीस के लिए रखे नकद 50 हजार रुपये सहित पत्नी के सोने के गहने व कीमती कपड़े बदमाश अपने साथ ले गये हैं. उन्होंने बताया कि बारिश में घर के आगे घुटने तक पानी लगा है. हम लोगों को जरा भी अंदेशा नहीं था कि घर में चोरी की घटना घट सकती है. मामले की पूरी जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी गयी है. नगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर उनके संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. इधर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में घटी इस तरह की चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस की कमजोर होती गश्ती का फायदा अपराधी उठा रहे हैं.