फरेब प्रेमिका के जाल में फंस भुलू को गंवानी पड़ी थी अपनी जान

प्रेमिका चंदा ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ की थी भुलू की हत्या बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के कोठा डेरा में हुई भुलू राजभर की हत्या में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित महिला चंदा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 4:54 AM

प्रेमिका चंदा ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ की थी भुलू की हत्या

बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के कोठा डेरा में हुई भुलू राजभर की हत्या में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित महिला चंदा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. राजपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में भुलू राजभर की हत्या हुई है, जिसमें चंदा कुमारी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी थी. उसके प्रेमी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि चंदा कुमारी अपने ही गांव के रहनेवाला भुलू राजभर के साथ प्यार करती थी.
इसके बाद उसे किसी दूसरे के साथ प्यार हो गया. जब इस बात की जानकारी भुलू राजभर को लगी तो वह विरोध करने लगा, जिसके बाद चंदा ने उसे फोन कर बुलायी और अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. जब मामले का अनुसंधान किया गया तो चंदा कुमारी का नाम सामने आया. इसके बाद उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उसके प्रेमी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बता दें कि डेहरी गांव के रहनेवाले भुलू राजभर 28 जून को अपने घर में सोया था. इसी बीच सुबह करीब तीन बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह बिना बताये घर से चला गया.
जब सुबह घरवाले उठे तो देखा कि भुलू अपने बिस्तर पर नहीं है. घरवाले सोचे की वह टहलने गया है. जब 11 बजे तक वह घर नहीं आया तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन वह नहीं मिला. इसी बीच ग्रामीणों को सूचना मिली कि एक युवक की लाश कर्मनाशा नदी के किनारे पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे देखे कि भुलू है. गांव के लोगों ने इसकी सूचना राजपुर थाने की पुलिस को दी. भुलू राजभर के गले पर निशान मिला था. ऐसा लग रहा था कि उसकी हत्या गला दबाकर की गयी है.

Next Article

Exit mobile version