बक्सर : धनसोईं थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्या के मामले में फरार चल रहे हत्या के दो आरोपितों की गिरफ्तार की है. दोनों पर वर्ष 2015 में हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था. दोनों हत्या करने के बाद फरार चल रहे थे. दोनों गिरफ्तार युवक जीवपुर गांव के रहने वाले वकील सिंह और रामजी सिंह बताये जाते हैं. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि धनसोईं थाना की पुलिस डीलर की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जीवपुर गांव में छापेमारी करने गयी थी.
इसी बीच पुलिस की नजर दोनों पर पड़ी. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. पुलिस ने दोनों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. जब पूछताछ की गयी तो दोनों ने सारी बातें बतायी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में राम प्रवेश सिंह के साथ मिलकर दोनों बाप-बेटा ने अपने ही गांव के रहने वाले सुबसा सिंह की हत्या की थी. दोनों हत्या करने के बाद फरार हो गये थे. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों बाप-बेटा राम प्रवेश सिंह के साथ कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. डीलर की हत्या में दोनों शामिल नहीं है.