तेल भरवाने के विवाद में पेट्रोल पंप संचालक को मारी गोली

ब्रह्मपुर : बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार में बुधवार की शाम अपराधियों ने पेट्रोल पंप संचालक को गोली मार दी, जिसमें वह जख्मी हो गये. घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने अन्य लोगों की मदद से एक अपराधी को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2018 5:21 PM

ब्रह्मपुर : बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार में बुधवार की शाम अपराधियों ने पेट्रोल पंप संचालक को गोली मार दी, जिसमें वह जख्मी हो गये. घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने अन्य लोगों की मदद से एक अपराधी को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही जख्मी को इलाज के लिए रघुनाथपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. जख्मी युवक पेट्रोल पंप संचालक अजय उपाध्याय का भतीजा गौरव उपाध्याय बताया जाता है. वहीं, गिरफ्तार अपराधी भोजपुर जिले के तियर गांव का रहने वाला नमी पासवान बताया जाता है.

बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम दो बाइकों पर पांच लोग सवार होकर पेट्रोल पंप में तेल भरवाने आये. इसी बीच किसी बात को लेकर पंप कर्मी और अपराधियों में विवाद हो गया. दोनों तरफ से जम कर गाली-गलौज की गयी. इसके बाद अपराधी वहां से भाग गये. अपराधियों का पीछा करते हुए पंप कर्मी भी पीएचसी तक आ पहुंचे. इसके बाद अपराधियों को घेर लिया. अपराधियों ने अपने को घिरता देख अपने बचाव के लिए गोली चलानी शुरू कर दी. जिसमें, एक गोली गौरव उपाध्याय के पैर में जा लगी और वह जख्मी हो गया.

गोली चलाने के बाद अपराधी भागने लगे. किसी तरह स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और उसकी जम कर धुनाई कर दी, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी और हमलावर को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही दोनों जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. हमलावर को बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डुमरांव एसडीपीओ कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोल भरवाने के विवाद में युवक को गोली मारी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version