बाइक का संतुलन बिगड़ने से तीन जख्मी

चौगाईं : मुरार थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार युवक जख्मी. घटना रविवार को देर शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार चौगाईं प्रखंड के ओझा बरांव निवासी पवन ओझा पिता लक्षण ओझा, दीपक ओझा पिता रामेंद्र ओझा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 2:52 AM

चौगाईं : मुरार थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार युवक जख्मी. घटना रविवार को देर शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार चौगाईं प्रखंड के ओझा बरांव निवासी पवन ओझा पिता लक्षण ओझा, दीपक ओझा पिता रामेंद्र ओझा, लव कुश ओझा पिता मनोज ओझा तीनों युवक कोरानसराय के तरफ से आ रहे थे तभी चौगाईं पेट्रोल पंप के समीप बाइक के सामने कुत्ता आ गया. जिसको बचाने में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और मुख्य सड़क पर जा गिरे.

तीनों जख्मी युवक का इलाज चौगाईं पीएचसी में कराया गया. वहीं दूसरी तरफ चौगाई प्रखंड के मसर्हिया गांव निवासी तेजू सिंह पिता सरल सिंह गांव के कोरानसराय बगेन पथ पर टहल रहे थे.तब तक बगेन की तरफ से आ रही एक तेज गति से चार चक्के की वाहन धक्का देकर भाग निकला. वहीं तेजू सिंह उस वाहन के धक्के से सड़क पर गिरकर जख्मी हो गये. तभी लोगों ने आनन-फानन चौगाईं पीएचसी में भर्ती कराया. इलाज के बाद चारों जख्मी की हालत नाजुक बतायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version