डुमरांव-नावानगर मुख्य पथ स्थित टेढ़की पुल के समीप हादसा
Advertisement
सड़क हादसों में पांच लोग हुए जख्मी
डुमरांव-नावानगर मुख्य पथ स्थित टेढ़की पुल के समीप हादसा डुमरांव : डुमरांव-नावानगर मुख्य पथ स्थित टेढ़की पुल के समीप एक पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी और वाहन सहित फरार हो गया. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये, जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. घटना सोमवार की दोपहर की […]
डुमरांव : डुमरांव-नावानगर मुख्य पथ स्थित टेढ़की पुल के समीप एक पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी और वाहन सहित फरार हो गया. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये, जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. घटना सोमवार की दोपहर की बतायी जाती है. जख्मी के बयान पर डुमरांव पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर एकौनी गांव निवासी आशुतोष कुमार उपाध्याय और अजय उपाध्याय बाइक पर सवार होकर डुमरांव आ रहे थे. इसी दौरान सामान से भरा एक पिकअप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहा था. पिकअप के अनियंत्रित होने से चालक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिस वजह से बाइक क्षतिग्रस्त हो गया और बाइक पर बैठे दोनों युवक जख्मी हो गये. पिकअप चालक अटांव गांव का बताया जाता है. थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि पुलिस वाहन सहित चालक की खोजबीन करने में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement