पुलिस कर रही मामले की जांच
ग्रामीणों ने कहा, रमेश की किसी से नहीं थी दुश्मनी बक्सर/ब्रह्मपुर : बगेन थाना क्षेत्र के पहाड़ीचक गांव में सोमवार की रात एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद अपराधी आराम से भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में […]
ग्रामीणों ने कहा, रमेश की किसी से नहीं थी दुश्मनी
बक्सर/ब्रह्मपुर : बगेन थाना क्षेत्र के पहाड़ीचक गांव में सोमवार की रात एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद अपराधी आराम से भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. मृतक पहाड़ीचक गांव का रहनेवाला रमेश पासवान बताया जाता है. बताया जाता है कि सोमवार को रमेश पासवान पास के गांव वैश्य गांव किसी काम के लिए गया था.
सोमवार की रात वह अपने घर लौट रहा था. पहले से घात लगाये अपराधियों ने गांव से दो सौ मीटर दूरी पर रमेश को गोली मार दी. इसके बाद वे आराम से भाग गये. मंगलवार की सुबह जब गांव के लोग शौच करने गये तो देखे कि रमेश का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है. शव से बहुत खून बह रहा था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बगेन थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. बगेन गोला थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. मृतक के परिजन कुछ बता नहीं रहे हैं. वहीं गांव के लोगों ने बताया कि रमेश पासवान का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह केवल अपने काम से मतलब रखता था. बता दें कि रमेश पासवान मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था.
युवक को चाकू मार लूट लिया सोने का लॉकेट, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग