बक्सर-कोईलवर बांध से 12 पेटी शराब बरामद, तस्कर फरार
चक्की थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बक्सर कोइलवर बांध पर रात्रि गस्ती के दौरान सोमवार को पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है
चक्की. चक्की थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बक्सर कोइलवर बांध पर रात्रि गस्ती के दौरान सोमवार को पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. वही तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सोमवार की रात बक्सर कोइलवर बांध पर रात्रि गश्ती कर रही थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के तरफ से एक बाइक आ रही थी बाइक सवार जैसे ही पुलिस को देखा देखते ही बाइक छोड़कर रात्रि का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. वहीं जांच के दौरान कुल 12 पेटी विदेशी शराब जप्त किया गया है. चक्की थाना का थाना प्रभारी संजय कुमार पासवान ने बताया कि (8 पेटी अप्सर च्वाइस व चार पेटी 8 पीएम) विदेशी शराब (प्रत्येक 180 एम एल) कुल 103 लीटर के साथ मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि तस्कर शातिर होने के कारण भागने में कामयाब रहा. वही तस्कर के गाड़ी को ट्रेंस कि जा रही हैं. गाड़ी के द्वारा तस्कर कि पहचान की जा रही है. बहुत जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. 25 लीटर शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार : नावानगर. सिकरौल पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेतरहर बिंदटोली मोड़ के पास से 25 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद किया था.पुलिस को देखते ही तस्कर फरार हो गये. पुलिस द्वारा तस्कर की पहचान कर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई .जिसमें मंगलवार की सुबह छापेमारी के दौरान तेतरहर बिंद टोली गांव निवासी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है