शिविर में 12 युवाओं ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर का शुभारंभ नयी सोच नयी परंपरा के तहत किया गया
बक्सर
. ब्यूटीफुल लाइफ ऑनली ऑन डोनेटिंग ब्लड बक्सर द्वारा मंगलवार को नगर के नगर परिषद के पीछे लोहंदी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ नई सोच नई परंपरा के तहत किया गया. मंगलवार के रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ ही युवतियों ने भी अपनी सहभागिता निभाई शुरू कर दिया है. अभी तक महिलाएं इसमें शामिल नहीं थी. लेकिन डोनेटिंग ब्लड के नेतृत्व में महिलाओं में भी रक्तदान के प्रति जागरूकता आ रही है. मंगलवार को दो महिलाओं ने रक्तदान किया है. शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल द्वारा किया गया. मंंगलवार को रक्तदान शिविर में कुल 12 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. जिसमे लेडीज रक्तदाता लक्ष्मी देवी, पूजा कुमारी, रवि शंकर शर्मा, राकेश कुमार, सौरव टेबरीवाल, अभिषेक लोहिया, सचिन कुमार, प्रवीण अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, चंद्रकांत निराला, शैलेंद्र कुमार, हिमांशु उपाध्याय ने रक्तदान किया. शिविर के सचिव प्रविव रंजन ने बताया कि ब्यूटीफुल लाईफ द्वारा प्रत्येक माह में रक्तदान शिविर कर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाता है. इस बीच नई सोच, नई परंपरा के शुभारंभ के अवसर पर हमलोग सभी नया खून, नई सोच के साथ रक्तदान की परंपरा की शुरुआत करने की प्रयत्न कर रहे है. जिससे खून की कमी को ब्ल्ड बैंक में पूरा किया जा सके. जिससे जरूरतमंदों की तत्काल जींदगी बचाने में भूमिका निभाई जा सके. मंगलवार के रक्तदान शिविर में डोनेटिंग ब्लड द्वारा अंगवस्त्र और सर्टिफिकेट देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया. मंगलवार के शिविर को सफल बनाने में डोनेटिंग ब्लड के अध्यक्ष प्रियेश कुमार, उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा, कोडिनेटर अखिलेंद्र चौबे, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, सचिव श्रवण तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सुमित मानसिंहका, संजय चौधरी, अवधेश कुमार ब्लड बैंक के सहयोगी सुनील कुमार, अनुराग, मुकेश, संतोष कुमार विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है