ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दो लाख रुपये की लूट

डुमरांव : नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के एनएच 84 पथ स्थित ठाकुरजी धर्मकांटा के समीप अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दो लाख रुपये लूट लिये.बाइक सवार अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक बताया जाता है. इस मामले में ब्रह्मपुर के बड़की नैनीजोर निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 5:34 AM

डुमरांव : नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के एनएच 84 पथ स्थित ठाकुरजी धर्मकांटा के समीप अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दो लाख रुपये लूट लिये.बाइक सवार अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक बताया जाता है. इस मामले में ब्रह्मपुर के बड़की नैनीजोर निवासी स्वर्गीय रामाशंकर तिवारी के पुत्र संजय कुमार तिवारी ने नया भोजपुर ओपी थाने में आवेदन दिया है. घटना को लेकर बताया जाता है कि संचालक 29 अगस्त को स्टेट बैंक ब्रह्मपुर शाखा से दो लाख रुपयों की निकासी कर बाइक से बक्सर जा रहा था. इसी दौरान नया भोजपुर के धर्मकांटा के समीप पेशाब करने के लिए उतरा तब तक पीछे से बाइक पर आ रहे दो अपराधियों ने कंधे से बैग झपट फरार हो गये.

पीड़ित ने इस घटना के बाद हो-हल्ला करते हुए बाइक से पीछा भी किया. लेकिन शातिर भागने में सफल रहे. इस घटना से संचालक भयभीत हो गया और रात्रि पहर ही बक्सर पहुंचा और इसकी सूचना अपने भाई व पत्नी को दी. इस मामले में पीड़ित ने 30 अगस्त को ओपी थाने में आवेदन दिया है. इस मामले को लेकर एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि यह मामला संदिग्ध है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version