लूट मामले में दो अज्ञात पर एफआईआर

डुमरांव : नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के एनएच 84 सड़क पर अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दो लाख रुपये लूट के मामले में शुक्रवार को ओपी पुलिस ने दो अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. ओपी पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 347/18 दर्ज कर अनुसंधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 1:19 AM

डुमरांव : नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के एनएच 84 सड़क पर अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दो लाख रुपये लूट के मामले में शुक्रवार को ओपी पुलिस ने दो अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. ओपी पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 347/18 दर्ज कर अनुसंधान में तेजी ला दी है. बता दें की एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजय कुमार तिवारी ब्रह्मपुर शाखा से दो लाख की राशि निकासी कर बक्सर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने नया भोजपुर धर्मकांटा के समीप कंधे से बैग झपट कर फरार हो गये. मामला 29 अगस्त की देर शाम की बतायी जाती है. इस मामले में पीड़ित ने 30 अगस्त को ओपी थाने में आवेदन दिया था.

Next Article

Exit mobile version