कालाबाजारी की 100 बोरा यूरिया खाद जब्त
चौसा : एक तरफ किसानों को उर्वरक के लिए दुकानदारों द्वारा परेशान किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी जमकर की जा रही है. ऐसा ही मामला चौसा में उस समय उजागर हुआ जब कृषि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कालाबाजारी के लिए जा रहे एक ट्रैक्टर यूरिया खाद चौसा में […]
चौसा : एक तरफ किसानों को उर्वरक के लिए दुकानदारों द्वारा परेशान किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी जमकर की जा रही है. ऐसा ही मामला चौसा में उस समय उजागर हुआ जब कृषि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कालाबाजारी के लिए जा रहे एक ट्रैक्टर यूरिया खाद चौसा में पकड़ा. जिससे क्षेत्र के खाद की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कमलेश प्रसाद चौसा से चुन्नी को जाने वाली सड़क से गुजर रहे थे, तभी देखा कि एक ट्रैक्टर पर भारी मात्रा में यूरिया खाद की बोरियां लादी जा रही है.
ट्रैक्टर को रुकवा कर खाद का कागजात मांगा गया. परंतु, चालक व ट्रैक्टर मालिक द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं की गयी. चालक व मालिक को गिरफ्तार करते हुए खाद समेत ट्रैक्टर को जब्त कर मुफस्सिल थाने को सुपुर्द कर दिया गया. कृषि पदाधिकारी द्वारा जब जांच की गयी तो पाया गया कि उक्त ट्रैक्टर पर करीब यूरिया खाद की 100 बोरे लदे थे. जो गोशाला ट्रेडर्स ठोरा के यहां से मंगोलपुर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था. कृषि पदाधिकारी द्वारा उक्त मामले में गौशाला ट्रेडर्स ठोरा के प्रोपराइटर कुमार समीर के खिलाफ मुफस्सिल थाने में कालाबाजारी का केस दर्ज कराया है. इस मामले में गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक श्रीराम सिंह व ट्रैक्टर मालिक कवींद्र चौधरी को पुलिस ने जेल भेज दिया. जबकि दुकानदार की गिरफ्तारी को ले पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है.