शराबी भाई को भाई ने भिजवाया जेल
बक्सर : शहर के हनुमान फाटक के समीप शराब पीकर अपने माता-पिता और भाई के साथ मारपीट कर रहे एक शराबी भाई को भाई ने जेल भिजवा दिया. गिरफ्तार युवक हनुमान फाटक का रहने वाल देवा अली बताया जाता है. नगर थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि देवा अली शराब के नशे में अपने […]
बक्सर : शहर के हनुमान फाटक के समीप शराब पीकर अपने माता-पिता और भाई के साथ मारपीट कर रहे एक शराबी भाई को भाई ने जेल भिजवा दिया. गिरफ्तार युवक हनुमान फाटक का रहने वाल देवा अली बताया जाता है. नगर थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि देवा अली शराब के नशे में अपने परिवार वालों के साथ मारपीट कर रहा था. सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार किया गया. उसके भाई राकेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया.
पानी में तैरता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
स्कूल वाहन से उतरते ही सिटी राइड बस ने छात्र को रौंदा
छात्र की मौत के विरोध में परिजनों ने तोड़फोड़ कर बस को हाईवे पर पलटा
एनएच 85 पर वाहनों का परिचालन रहा ठप, पुलिस से परिजनों की नोक-झोंक
बेटी की शादी वास्ते पाले बकरों को बेच बनवाया शौचालय
मान-सम्मान के लिए कुचायकोट प्रखंड के रामपुर माधो नया टोला गांव की मां-बेटी की जिद के आगे झुका परिवार
एसएचओ सस्पेंड, गांव में अब भी दहशत का माहौल
एडीजी बोले, ग्रामीणों ने आत्मरक्षा में की बदमाशों की हत्या
पटना. बेगूसराय के छौड़ाही की घटना को पुलिस ने मॉब लिंचिंग मानने से इंकार कर दिया है. एडीजी ने बयान जारी किया है कि घटना आत्मरक्षा का परिणाम है. कानून किसी भी व्यक्ति की जान और माल की रक्षा के लिए किसी अन्य व्यक्ति काे बल का प्रयोग करने की अनुमति देता है. बेगूसराय
एडीजी बोले, ग्रामीणों…
के छौड़ाही की घटना में छात्रा की जान बचाना जरूरी था. अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय एसके सिंघल ने कहा कि यह मॉब लिंचिंग की घटना नहीं है. मारे गये तीनों लोग अपराधी थे. ऐसे में जो स्थिति बन गयी थी, उसमें बड़ी घटना हो सकती थी. छात्रा को बचाने के लिए ग्रामीणों और शिक्षकों ने हथियार से लैस अपराधियों पर हमला कर दिया. लोगों ने अात्मरक्षा में अपराधियों को मारा.