दो कारों से 111 किलो गांजा बरामद
बक्सर/नावानगर : ओडिसा से बक्सर से लाये जा रहे एक क्विंटल 11 केजी गांजे की बड़ी खेप को बक्सर पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस को यह बड़ी कामयाबी जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ बस स्टैंड के समीप से शुक्रवार की देर रात्रि मिली. कुल 47 पैकेट में बंधे बरामद गांजे की कीमत […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 9, 2018 5:19 AM
बक्सर/नावानगर : ओडिसा से बक्सर से लाये जा रहे एक क्विंटल 11 केजी गांजे की बड़ी खेप को बक्सर पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस को यह बड़ी कामयाबी जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ बस स्टैंड के समीप से शुक्रवार की देर रात्रि मिली. कुल 47 पैकेट में बंधे बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 15 लाख रुपये बतायी जा रही है. पूरे गांजे को सैंट्रो व सूजुकी कारों में रखकर लाया जा रहा था. गांजा बरामदगी के दौरान दोनों कार के चालक मौके से फरार होने में सफल रहे.
पुलिस दोनों चालकों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है. नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि वह पुलिस टीम के साथ सामान्य गश्ती पर थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के केसठ बस स्टैंड के समीप संदेहास्पद स्थिति में देखा गया. पुलिस की टीम जब कार के समीप पहुंची तो दोनों कार के चालक मौके से भागने लगे. स्थानीय लोग व पुलिस की टीम मौके से भाग रहे दोनों चालकों की पकड़ने के लिए काफी दूर तक पीछा किया.हालांकि तब तक दोनों अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल हो गये.पुलिस ने जब कार की
तलाशी ली तो अंदर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया.गांजे के साथ बरामद दोनों कार झारखंड से निबंधित है. हालिया अनुसंधान में यह बातें सामने आयी है कि जब्त सैंट्रो कार चोरी की है. कार से संबंधित जांच की जा रही है.थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कार्रवाई में स्थानीय लोगों का अहम योगदान रहा है. स्थानीय लोगों का साथ अगर पुलिस को नहीं मिलता तो कार्रवाई पूरी नहीं होती.
साइड नहीं देने पर गहराया शक : गांजा जब्ती की कहानी काफी रोचक है. वस्तुत: पुलिस एक चोरी के मामले के सत्यापन के लिए क्षेत्र के भ्रमण पर थी. केसठ बस स्टैंड से पहले पुलिस की गाड़ी के आगे दो लग्जरी कारें चल रही थीं. पुलिस जीप के चालक द्वारा बार-बार साइड के लिए हॉर्न बजाया जा रहा था, बावजूद इसके दोनों कार चालक साइड नहीं दे रहे थे. इसी दौरान दोनों लग्जरी कारों की स्पीड भी सामान्य से तेज हो गयी. पुलिस को उक्त दोनों कारों पर संदेह गहरा गया. इसी बीच दोनों कार के चालकों द्वारा थाना क्षेत्र के नावानगर बस स्टैंड के पास कार को खड़ी दी गयी. दोनों कार चालक मौके से भागने लगे. मौके पर जुटी लोगों की भीड़ मौके से भाग रहे कार चालकों को पकड़ने के लिए काफी दूर तक पीछा किया. हालांकि दोनों तब तक काफी दूर भाग चुके थे.
ओड़िसा के मादक तस्करों की तलाश में बक्सर पुलिस : नावानगर पुलिस ने बताया कि इस मामले में ओड़िसा के कुछ मादक तस्करों की तलाश की जा रही है. इसके लिए पुलिस ने अपने कुछ खास मुखबिरों को लगाया है. मादक पदार्थ की तस्करी में स्लीपर सेल का काम करने वाले कुछ युवक पुलिस की नजर में हैं, जिनकी प्रत्येक गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है. निकट भविष्य में मादक पदार्थ से जुड़े कई बड़े तस्करों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. डुमरांव के एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में विशेष जानकारी ली जा रही है.
चार स्टेट की पुलिस की आंख में धूल झोंक कर गांजे की बड़ी खेप पहुंच गयी थी बक्सर : गांजे की तस्करी कर तस्करों की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी. तस्करों ने देश के चार स्टेट की पुलिस के आंख में धूल झोंककर गांजे की इस बड़ी खेप को बक्सर लाने में कामयाब रहे. तस्कर दो लग्जरी कारों में गांजे की खेल को 47 बंडल की शक्ल में बांधकर पहले ओड़िसा फिर बंगाल, झारखंड व बिहार के कई जिलों को लांघते हुए गांजे की खेप को बक्सर-यूपी सीमा पर लाने में कामयाब हो गयी थी. करीब चार दिनों के इस सफर में किसी भी स्टेट की पुलिस की नजर गांजा तस्करों पर नहीं पड़ी. यहां बता दें कि स्टेट चेंज करने के दौरान एक चेक पोस्ट आता है, जहां नियमत: सभी बड़े व छोटे वाहनों की सूक्ष्मता पूर्वक जांच होती है. बिहार में पूर्ण शराबंदी के बाद झारखंड के कोडरमा चेक पोस्ट के समीप बिहार प्रवेश करने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी होती है.