शराबी सिपाही की हरकतें कैमरे में हुईं कैद, वीडियो वारयल

बक्सर : मंगलवार को एक बार फिर खाकी वर्दी को शर्मसार होना पड़ा. शराब के नशे में धुत एक सिपाही की हरकत देख लोगबाग भौचक रह गये. वाकया शहर के एमपी हाईस्कूल के पास की है, जहां नशे में धुत एक सिपाही हाथों में डंडा लिए विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अजीब-अजीब हरकत कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2018 6:23 AM
बक्सर : मंगलवार को एक बार फिर खाकी वर्दी को शर्मसार होना पड़ा. शराब के नशे में धुत एक सिपाही की हरकत देख लोगबाग भौचक रह गये. वाकया शहर के एमपी हाईस्कूल के पास की है, जहां नशे में धुत एक सिपाही हाथों में डंडा लिए विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अजीब-अजीब हरकत कर रहा था. पत्रकारों को भी डंडे से हरका रहा था. नशेड़ी सिपाही फिलहाल पुलिस लाइन में पदस्थापित है.
इस बात की भनक जब पुलिस के वरीय अधिकारियों को लगी तो सभी सन्न रह गये. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने सिपाही को हिरासत में लेकर उसकी मेडिकल जांच करायी, जहां शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सिपाही की पहचान विनोद कुमार पासवान के रूप में हुई है.
वीडियो हुआ वायरल : नशे में धुत सिपाही की हरकतों को एक सज्जन ने अपने मोबाइल में कैद कर उसे विभिन्न सोशल साइटों पर अपलोड कर दिया. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे यह सिपाही नशे में धुत होकर कैसी-कैसी हरकत कर रहा है. वीडियो तैयार करनेवाले लोगों को डंडा दिखाकर डराने का प्रयास कर रहा है.
सिपाही नशे में इतना मस्त था कि उसे यह समझ में नहीं आ रहा था कि उसका कसूर क्या है. हालांकि मेडिकल जांच के लिए जब उसे पुलिस की जीप में बैठाया गया तो उसे अपनी गलती का अहसास हुआ. मंगलवार की रात दशहरा पर्व को लेकर पुलिस के जवान विनोद कुमार पासवान की एमपी हाईस्कूल के समीप तैनात की गयी थी.
इसी बीच वह कब शराब का सेवन कर लिया. किसी को कुछ पता नहीं चला. करीब रात नौ बजे वह शराब के नशे में एमपी हाईस्कूल के समीप हंगामा करने लगा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि विनोद कुमार पासवान पुलिस लाइन में तैनात था. ड्यूटी के दौरान उसने शराब का सेवन किया गया है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि डीजी गुप्तेश्वर पांडेय शराब बंदी के खिलाफ पूरे राज्य में अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सिपाही की बर्खास्तगी को लेकर वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version