गुजरात में मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले बिहार के बक्सर से गिरफ्तार

-बक्सर के इटाढ़ी थाना के लोधास गांव का रहने वाला है आरोपी -गुजरात पुलिस कर रही छापेमारी बक्सर : गुजरात में एक साढ़े 3 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देकर उत्तर भारतीयों को बदनाम करने वाला कुकर्मी बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोधास गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2018 8:49 AM

-बक्सर के इटाढ़ी थाना के लोधास गांव का रहने वाला है आरोपी

-गुजरात पुलिस कर रही छापेमारी

बक्सर : गुजरात में एक साढ़े 3 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देकर उत्तर भारतीयों को बदनाम करने वाला कुकर्मी बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोधास गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया. यह कारवाई गुजरात से आयी पुलिस टीम ने बक्सर पुलिस के सहयोग से की. पकड़े गए युवक का नाम अनिल यादव(20 वर्ष) है. दरअसल, सूरत के लिम्बायत गोडाद्रा विस्तार में एक साढ़े तीन वर्षीय मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया था.

घर से ही मिली थी बच्ची की लाश

पुलिस के मुताबिक बच्ची दो दिनों से घर से लापता थी. परिजनों ने बच्ची की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. इसके बाद बच्ची की तलाश के लिए लिम्बायत पुलिस क्राइम ब्रांच, पीसीबी और एसओजी की कुल 10 अलग-अलग टीम तलाश कर रही थी कि दो दिनों के बाद जिस घर में बच्ची के परिजन रहते थे उसी मकान के नीचे के कमरे में एक प्लास्टिक बैग के अंदर पैक मिला. जिसमें बच्ची की लाश थी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एक ही घर में रहता था दुष्कर्मी

परिजनों का आरोप था कि घर के पड़ोस में रहने वाला अनिल उसे अपने साथ ले गया और दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर दी. इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाला हत्यारा घटना के बाद से फरार था. गोडाद्रा में रहने वाले परिवार में, पति और पत्नी के अलावा दो बेटियां और चार महीने का एक बेटा है. बच्ची के पिता और आरोपित अनिल यादव दोनों एक साथ ही काम करते थे.

दुष्कर्म के बाद भी की थी हैवानियत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने सबसे पहले बच्ची के साथ कुकर्म किया. इसके बाद बच्ची ने बचने की कोशिश की ताे सिर पर डंडे या किसी लकड़ी से इतनी जोर से मारा कि ब्रेन हेमरेज हो गया. इससे निढाल हुई बच्ची का दोनों हाथों से गला घोंट दिया. आखिरकार सिर की गंभीर चोट और दम घुट जाने से बच्ची ने दम तोड़ दिया.

पोस्टमार्टम टीम ने 10 तरह के अलग-अलग सेंपल लेकर एफएसएल को भेज दिये हैं. आरोपी अनिल यादव के खिलाफ पोस्को और हत्या का मामला दर्ज किया है.
डीएसपी

सूरत मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ गुजरात से आई टीम के द्वारा किया जा रहा है.
सतीश कुमार एसडीपीओ बक्सर

Next Article

Exit mobile version