बक्सर : बक्सर में एक महिला के साथ गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है. घटना बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बक्सर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि यूपी के गाजीपुर जिले के रवतिपुर गांव के रहने वाले संजय उपाध्याय को तीन बेटी थी. वह बेटे की प्राप्ति की चाह में कई जगह पर गये, लेकिन आज तक एक भी पुत्र नहीं हुआ. इसी बीच किसी ने उसे बताया कि बक्सर के चौसा में ब्रह्म चोरा में पूजा करने से जो भी मांग जाये, भगवान उसे पूरा कर देते है.
रविवार की सुबह संजय उपाध्याय अपनी पत्नी के साथ चौसा के ब्रह्म चोरा पहुंचे. जहां पत्नी- पति ने पूजा शुरू किया. पूजा देर शाम तक चला. जब रात हो गयी तो वहां के पीड़ित ने दोनों को वहीं रुकने को कहा. इसके बाद दोनों वहीं पर रुक गये. इसी बीच किसी ने संजय के मुंह पर नशीला पदार्थ फेंक दिया. जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद पांच लोगों ने उसकी पत्नी को उठाकर पास में ले गये. जहां पांचों ने उसके साथ बारी- बारी से दुष्कर्म किया. इसके बाद उसकी पत्नी ने इसकी सूचना अपने पति संजय को दिया.
जानकारी होने के बाद पति संजय ने इसकी सूचना महिला थाना कि पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पूजा करने महिला अपने पति के साथ आयी थी. मंदिर परिसर में उसके साथ गैंग रेप किया गया है. पीड़ित ने बताया कि सभी लोग अपनी मुंह बांध रखा था. सभी लोगों ने उसे और उसके पति को जन से मारने की धमकी दी. जिसकारण वह शोर नहीं मचायी.