विवाहिता से था प्रेम, छह माह से था प्रेमिका के घर आना-जाना
बक्सर : शहर के स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में रविवार को प्रेमी युगल ने जहर खा लिया. इससे प्रेमिका की मौत हो गयी है और प्रेमी को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाने के सुरहरिया गांव का रहने वाला प्रेमी विक्की कुमार बक्सर में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
इसी बीच शहर के चरित्रवन में एक विवाहिता से उसको प्रेम हो गया. छह माह तक प्रेमिका के घर प्रेमी आता-जाता रहा. रविवार को प्रेमी युगल ने शहर के स्टेशन रोड स्थित लॉज में एक कमरा बुक कराया. घंटों साथ रहने के बाद शाम को दोनों ने जहर खा लिया.
अचानक लॉज के कर्मी की नजर दोनों पर पड़ी तो आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल में दाखिल कराया, जहां इलाज के दौरान प्रेमिका उषमिता देवी की मौत हो गयी. वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रेमी विक्की कुमार को वाराणसी रेफर कर दिया. जहर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.