बक्सर : बिहार के बक्सर में एक ऐसी घटना घटी है जिसके बाद लोगों को चौकन्ना होने में ही भलाई है. बिहार में अब अपराधी भी पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे हैं, जिसका शिकार आप कभी भी हो सकते है. अरअसल, बक्सर में अपराधियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर स्कॉर्पियो समेत 36 हजार रुपये लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद आराम से भाग निकले. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गयी है.
बताया जा रहा है कि बक्सर के खलासी मुहल्ला के रहने वाले मुमताज अंसारी, इमरान अंसारी, लोरिक अंसारी सहित आधा दर्जन लोग अपने शनिवार को एक रिश्तेदार की शादी में मोहनिया गये थे. सभी लोग कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शनिवार की रात ही अपने घर स्कॉर्पियो से लौटने लगे. इसी बीच रात करीब एक बजे बक्सर-मोहनिया मुख्य मार्ग के रोहिणीभान से गुजर रहें थे. तभी देखा कि सड़क पर पहले कुछ लोग पुलिस की वर्दी में खड़े हैं और एक पिकअप बीच सड़क पर खड़ी है.
जैसे ही स्कॉर्पियो पिकअप के समीप पहुंची तो सभी अपराधियों ने स्कॉर्पियो को रोका और उसकी जांच करना शुरू किया. पुलिस वाला समझकर सभी लोग अपराधियों का साथ देने लगे. इसी बीच अपराधियों ने हथियार दिखा कर सभी लोगों से लूटना शुरू किया. अपराधियों ने सभी लोगों से करीब 36 हजार रुपये लूट लिया. इसके बाद सभी लोगों को स्कॉर्पियो से बाहर निकला और स्कॉर्पियो लेकर भाग गये. जब लोगों ने पिकअप के अंदर देखा तो कोई नहीं था. इसके बाद सभी लोग एक गांव में गये और इसकी सूचना राजपुर थाना की पुलिस को दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. जब सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि पिकअप भी गायब है. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पिकअप और उसके चालक की खोजबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि अपराधी पुलिस की वर्दी में थे कि नहीं. इसका भी जांच की जा रही है.