लूट के इरादे से अपराधियों ने सिग्नल लाल कर 4 ट्रेनों को रोका, यात्रियों में दहशत

बक्सर : दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के डुमरांव स्टेशन पर रविवार की रात अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने सिग्नल लाल कर लूट के इरादे से चार ट्रेनों को रोक दिया. पटना से चलकर कुर्ला को जाने वाली अप पटना-कुर्ला एक्सप्रेस को डुमरांव स्टेशन के समीप ड्राइवर ने सिग्नल लाल देखकर ट्रेन को रोक दिया. ड्राइवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 6:44 PM

बक्सर : दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के डुमरांव स्टेशन पर रविवार की रात अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने सिग्नल लाल कर लूट के इरादे से चार ट्रेनों को रोक दिया. पटना से चलकर कुर्ला को जाने वाली अप पटना-कुर्ला एक्सप्रेस को डुमरांव स्टेशन के समीप ड्राइवर ने सिग्नल लाल देखकर ट्रेन को रोक दिया. ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. वहीं ट्रेन के रुकते ही ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे जवान नीचे उतरे और देखा कि सिग्नल लाल है. जवान ने देखा कि कुछ लोग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. आरपीएफ के जवानों ने सभी लोगों का पीछा किया. पुलिस को अपनी तरफ आते देख अपराधी भाग गये. जवानों को दौड़ता देख यात्री सहम गये.

वहीं, सिग्नल लाल होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर सिग्नल को ठीक किया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. जबकि, पीछे से आ रही आसनसोल-मुंबई को टुड़ीगंज में रोका गया. साथ ही दो मालगाड़ियों को रघुनाथपुर और बिहिया में रोका गया, जब परिचालन चालू हुआ तब सभी ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया.

पहले भी हो चुकी हैं ट्रेनों में लूट की घटनाएं

21 अक्टूबर को पटना-कुर्ला को रोका : 21 अक्टूबर, 2018 की रात डुमरांव स्टेशन पर अपराधियों ने सिग्नल लाल कर पटना-कुर्ला को लूटने की कोशिश की थी, लेकिन एस्कॉर्ट के जवानों के चलते लुटने से बच गयी. इस घटना में अपराधियों ने एस्काॅर्ट पार्टी पर पथराव भी किया था, वहीं करीब एक माह पहले अपराधियों ने बरूना, डुमरांव और रघुनाथपुर में सिग्नल लाल कर ट्रेनों को रोक कर लूट को अंजाम दिया था. इस मामले में आरपीएफ ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

राजधानी एक्सप्रेस में की थी लूट : 9 अप्रैल, 2017 को अपराधियों ने गहमर स्टेशन के समीप जॉइंट पर सिक्का रख सिग्नल लाल कर राजधानी एक्सप्रेस में लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद अपराधी पैसेंजर ट्रेन से बक्सर स्टेशन पर उतर गये, जब मामले की जांच जीआरपी ने की तो इस मामले में बक्सर से चार लुटेरों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन किया गया था.

टुड़ीगंज और रघुनाथपुर में जोगबनी एक्सप्रेस में हुई थी लूट :
16 जुलाई, 2018 को टुड़ीगंज और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच अपराधियों ने सिग्नल लाल कर सीमांचल एक्सप्रेस की पार्सल बोगी का लॉ काट कर जोगबनी एक्सप्रेस में लूटपाट की थी, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सासाराम से एक घर से लूटे गये 18 बैग और नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया था.

क्या कहते हैं कमांडेंट

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया है. इस मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे. मामले की जांच की जा रही है. (चंद्रमोहन मिश्रा, सीनियर कमांडेंट, आरपीएफ)

Next Article

Exit mobile version