डुमरांव : बिहार में डुमरांव के एकौनी गांव का रहने वाला एक युवक फेसबुकिया प्यार में इतना दीवाना हो गया था कि वह घर से फरार हो गया और अपने परिजनों से झूठ का सहारा लेकर रुपयों की मांग करता रहा. जब यह मामला पुलिस के सामने आया तो पुलिस हरकत में आयी और शनिवार की देर रात युवक को डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप से बरामद करने में सफलता पायी.
रविवार को डुमरांव थाने में एसडीपीओ केके सिंह ने एकौनी गांव निवासी सुरेश चंद के पुत्र राहुल कुमार उर्फ दीपू से कड़ाई कर पूछताछ शुरू की तो मामला परत दर परत खुलता चला गया. युवक ने पुलिस के समक्ष बताया कि दिल्ली के गुड़गांव की रहने वाली नेहा (काल्पनिक नाम) के साथ मेरा फेसबुक फ्रेंड का लगाव हो गया. धीरे-धीरे उसके प्यार में दीवाना बन गया और 20 दिसंबर को परिजनों के डर से घर छोड़कर फरार हो गया.
एसडीपीओ ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरा में डुमरांव की पुलिस छापेमारी में जुटी थी. आरोपित अपने दोस्त के ठिकाने पर छिपकर अपने परिजनों को डरा-धमका कर पैसों की मांग कर रहा था. डुमरांव पुलिस जब आरा पहुंची तो इस बात की भनक युवक को लग गयी और किसी तरह छिपकर वह डुमरांव पहुंचा. शनिवार की देर शाम सूचना मिली कि युवक स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप देखा गया है तो पुलिस ने जाल बिछाकर युवक को बरामद करने में सफलता पाई है.
छह माह से भेज रहा था पैसा
गुड़गांव के नेहा के साथ छह माह पूर्व फेसबुक से चैटिंग करते हुए राहुल उसका दोस्त बना था. धीरे-धीरे यह चैटिंग प्यार में बदलने लगी. नेहा के खाते में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए प्रेमी युवक अपने परिजनों को झांसा में रख धीरे-धीरे पैसा लेकर प्रेमिका के खाते में भेजता रहा. युवक ने पुलिस को बताया कि अब तक करीब एक लाख 50 हजार रुपये भेज चुका हूं. प्रेमिका ने किसी कंपनी से जुड़ने के लिए 20 हजार की राशि सिक्युरिटी मनी के रूप में मांग रखी थी, जिसको देने के लिए अपने परिजनों पर दबाव बनाया था.