बक्सर : नववर्ष की पार्टी में जा रहे युवक की गोली मार कर ले ली जान
बक्सर : राजपुर थाने के सोनपा रजवाहा पर बुढ़ाडीह मोरी के पास बाइक सवार अपराधियों ने सईद अंसारी का पुत्र सद्दाम अख्तर की गोली मार कर हत्या कर दी. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे बरामद किये हैं. मंगलवार को सद्दाम अख्तर नववर्ष के मौके पर किसी पार्टी में शामिल होने के लिए सुबह 11 […]
बक्सर : राजपुर थाने के सोनपा रजवाहा पर बुढ़ाडीह मोरी के पास बाइक सवार अपराधियों ने सईद अंसारी का पुत्र सद्दाम अख्तर की गोली मार कर हत्या कर दी. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे बरामद किये हैं. मंगलवार को सद्दाम अख्तर नववर्ष के मौके पर किसी पार्टी में शामिल होने के लिए सुबह 11 बजे अपने दोस्त के साथ सोनपा गांव में जाने की बात कह रहा था. अपराधियों ने उसके सिर और पीठ में गोली मारी है.