डुमरांव (बक्सर) : नावाडेरा गांव के पास शुक्रवार की रात एनएच 84 पर अनियंत्रित ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी. इससे कार में सवार दंपती समेत दो अन्य जख्मी हो गये. पुलिस ने सभी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अनिल कुमार शर्मा की मौत हो गयी. वहीं, पत्नी सोनी शर्मा को डॉक्टरों ने बक्सर रेफर कर दिया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि झारखंड के जमशेदपुर स्थित कदमा निवासी भृगुनाथ शर्मा के पुत्र अनिल कुमार शर्मा यूपी के गोरखपुर स्थित ससुराल से कार से परिजनों को लेकर जमशेदपुर लौट रहे थे.
ट्रक व ट्रैक्टर में टक्कर, एक की गयी जान : हुसैनगंज (सीवान). शनिवार की अहले सुबह सिसवन-सीवान मुख्य पथ एसएच 89 पर गोपालपुर वृत्ति बगही मोड़ के पास ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में थाने के गोपालपुर निवासी 50 वर्षीय शिवनाथ पंडित की मौत हो गयी. वह राजमिस्त्री का काम करता था. घटना का कारण घना कोहरा बताया जाता है.