पिता को खाना पहुंचाने जा रहे भाई-बहन को डम्फर ने रौंदा
बक्सर : बिहार के बक्सर में पिता को खाना पहुंचाने जा रहे दो भाई-बहन को एक डम्फर ने मंगलवार की सुबह सड़क पार करने के क्रम में डीएवी स्कूल के समीप रौंद दिया. जिसमें भाई की मौत हो गयी. जबकि, बहन जख्मी हो गयी. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और बक्सर-इटाढ़ी […]
बक्सर : बिहार के बक्सर में पिता को खाना पहुंचाने जा रहे दो भाई-बहन को एक डम्फर ने मंगलवार की सुबह सड़क पार करने के क्रम में डीएवी स्कूल के समीप रौंद दिया. जिसमें भाई की मौत हो गयी. जबकि, बहन जख्मी हो गयी. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और बक्सर-इटाढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने डम्फर और चालक को पकड़ लिया. जाम की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने में जुट गयी. मृतक बच्चा चीनी मिल के रहने वाले चंद्रशेखर चौधरी का पुत्र जय वीर बताया जाता है.
परिजनों ने बताया कि चंद्रशेखर चौधरी का डीएवी स्कूल के समीप घर बन रहा था. चंद्रशेखर चौधरी की मां शिवबचनी देवी अपने दोनों पोता जय वीर और पोती पीहु के साथ अपने बेटे के लिए खाना लेकर डीएवी जा रही थी. जैसे ही सभी लोग घर के समीप पहुंचे तो दोनों भाई जय वीर-बहन पीहु कुमारी एक दूसरे का हाथ पकड़कर सड़क पार करने लगे. इसी बीच इटाढ़ी की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित डम्फर ने दोनों भाई-बहन को रौंद दिया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद शिवबचनी देवी चिल्लाने लगी. शिवबचनी देवी की आवाज सुनकर आसपास घरों में काम कर रहे लोग जुट गये और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बच्चा जय वीर की मौत हो गयी. जबकि बहन पीहु को इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया. वहीं, जाम की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करने में जुट गयी. करीब एक घंटे के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के आश्वासन के बाद जाम को हटाया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि डम्फर और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम हटा लिया गया है.