नाच के दौरान मुखिया के बेटे को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

बक्सर : बिहार के जिला में राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर पंचायत की मुखिया प्रभावती देवी के पुत्र पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष संजय यादव उर्फ संतोष यादव को बरात में गोली लग गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसका इलाज निजी अस्पताल में कराया. जहां, डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 6:02 PM

बक्सर : बिहार के जिला में राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर पंचायत की मुखिया प्रभावती देवी के पुत्र पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष संजय यादव उर्फ संतोष यादव को बरात में गोली लग गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसका इलाज निजी अस्पताल में कराया. जहां, डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. बताया जा रहा है कि संतोष यादव अपने साथियों के साथ कुसही गांव से इटाढ़ी थाना के लोहदी गांव में बरात में गया था. जहां बरात में नाच में गोली चल रही थी. इसी बीच एक गोली संतोष यादव के पैर में जा लगी और वह जख्मी हो गया. जिसके बाद उसके साथियों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया.

इस संबंध में सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि बरात में फायरिंग के दौरान युवक को गोली लगी है. मामले की जांच की जा रही है. जख्मी की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है. वहीं, सूत्रों कि माने तो बरात में संतोष यादव अपने पिस्टल से गोली चला रहे थे. इसी बीच उन्हीं की पिस्टल से गोली लगी है. संतोष यादव पुलिस से सच्चाई छिपा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version