पत्तल की दुकान में लगी आग, हजारों की संपत्ति जल कर राख
बक्सर : शहर के गोला बाजार में पत्तल की दुकान में शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिसमें हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. बताया जाता है दिलीप रस्तोगी की पत्तल की दुकान में करीब एक […]
बक्सर : शहर के गोला बाजार में पत्तल की दुकान में शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिसमें हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. बताया जाता है दिलीप रस्तोगी की पत्तल की दुकान में करीब एक बजे शरारती तत्वों ने आग लगा दी.
जब दुकान से धुआं निकला तो लोग चिल्लाने लगे. जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक आग अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया था. स्थानीय लोगों आग पर काबू पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दिया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक हजारों रुपये के पत्तल, गिलास समेत कई सामान जल कर राख हो गये.