profilePicture

मोबाइल के साथ पकड़ा गया परीक्षार्थी

बिहारशरीफ : इंटरमीडिएट परीक्षार्थी की प्रवेश द्वार पर ही तलाशी लिये जाने के बावजूद सोमवार की प्रथम पाली की परीक्षा में पैरू महतो सोमरी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी मोबाइल के साथ परीक्षा हॉल में पहुंच गया. वीक्षक शैलेंद्र कुमार ने तलाशी के दौरान उक्त छात्र को मोबाइल के साथ पकड़ लिया था. बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 6:32 AM

बिहारशरीफ : इंटरमीडिएट परीक्षार्थी की प्रवेश द्वार पर ही तलाशी लिये जाने के बावजूद सोमवार की प्रथम पाली की परीक्षा में पैरू महतो सोमरी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी मोबाइल के साथ परीक्षा हॉल में पहुंच गया. वीक्षक शैलेंद्र कुमार ने तलाशी के दौरान उक्त छात्र को मोबाइल के साथ पकड़ लिया था. बाद में उक्त परीक्षार्थी के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इस मामले से परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारी भी हैरान हैं कि कड़ी तलाशी के बावजूद मोबाइल कैसे नहीं पकड़ में आया.

इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित : जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को छठे दिन भी शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन किया गया. हालांकि जैसे-जैसे परीक्षा आगे बढ़ते जा रही है, वैसे-वैसे परीक्षार्थियों की उपस्थिति भी कुछ घटती जा रही है. प्रशासनिक सख्ती तथा परीक्षा में कड़ाई के कारण कमजोर विद्यार्थी परीक्षा छोड़ देने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं. मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा में विभिन्न केंद्रों से जहां 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में भी 166 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं. मंगलवार को द्वितीय पाली की परीक्षा में कदाचार के मामले में पटेल कॉलेज, मई, हिलसा से एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. अन्य केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित हो रही है.

Next Article

Exit mobile version