चाकू से हमला कर उठा ले गये नकद व आभूषण

डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में रविवार की देर शाम चार आरोपितों ने परिजनों की पहले पिटाई की फिर चाकू से हमला कर घर में रखे गये नकद और हजारों रुपये के आभूषण लेकर चलते बने. चाकू के हमले से एक युवक मिंटू अंसारी जख्मी हो गया, जिसका इलाज अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 1:35 AM

डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में रविवार की देर शाम चार आरोपितों ने परिजनों की पहले पिटाई की फिर चाकू से हमला कर घर में रखे गये नकद और हजारों रुपये के आभूषण लेकर चलते बने. चाकू के हमले से एक युवक मिंटू अंसारी जख्मी हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया.

इस मामले में नया भोजपुर के वकील अंसारी के पुत्र नईम अंसारी ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि नईम अंसारी से आरोपितों के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई. इसी दौरान नया भोजपुर के इसराइल खान, राजा खान, बोरा खान और रिबन खान गाली-गलौज करते हुए घर मे घुस गये और नईम अंसारी व उसकी पत्नी की पिटाई कर दी.

जब भाई मिंटू हाशमी बचाने गया तो उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया. जाते-जाते आरोपितों ने घर में रखे गये 20 हजार नकदी और 90 हजार रुपये के सोने व चांदी के आभूषण लेकर चलते बने. थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version