युवक ने गंगा में लगायी छलांग, खोजबीन जारी
बक्सर : शहर के रामरेखा घाट पर सोमवार की दोपहर एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस शव की खोजबीन में जुट गयी. साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ किया. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि एक युवक कपड़ा पहने आया और […]
बक्सर : शहर के रामरेखा घाट पर सोमवार की दोपहर एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस शव की खोजबीन में जुट गयी. साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ किया. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि एक युवक कपड़ा पहने आया और अचानक गंगा में छलांग लगा दी.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. वहीं युवक की पहचान नहीं हो पायी है. मामले की जांच की जा रही है. करीब तीन घंटे के बाद गोताखोर की मदद से शव को गंगा से बाहर निकाला गया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि श्रव की पहचान नहीं हो पाई है.
मृतक की पहचान के लिए सभी थानो को फोटो भेज दिया गया है. शव की खोजबीन के लिए तलाशी जारी है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक आया और गंगा में छलांग लगा दी. कुछ देर तक वह बाहर नहीं दिखाई दिया तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.