सेल्फ डिफेंस के लिए स्कूलों में मार्शल आर्ट सीखेंगी बच्चियां
बक्सर : जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण 10 मार्च से शुरू होगा. जो 28 मार्च तक अनवरत रूप से चयनित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दिया जायेगा. इसको लेकर जिले के 64 विद्यालयों को मॉनीटर के माध्यम से चयन किया गया है. […]
बक्सर : जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण 10 मार्च से शुरू होगा. जो 28 मार्च तक अनवरत रूप से चयनित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दिया जायेगा. इसको लेकर जिले के 64 विद्यालयों को मॉनीटर के माध्यम से चयन किया गया है. प्रशिक्षण में भाग लेने वाली छात्राएं काफी उत्साहित एवं संवर्द्धित महसूस कर रही हैं. ज्ञात हो कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रथम चरण आठ मार्च को समाप्त होगा.
अब तक प्रथम चरण में प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं का मनोबल आत्मरक्षा के क्षेत्र में काफी बढ़ गया है.प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य बच्चियों में आत्मबल बढ़ाना है.जिससे वे स्वयं की रक्षा कर सकें. किसी पर आश्रित नहीं रहे. सभी विद्यालयों में ब्लैक बेल्टधारी प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं. बालिकाओं को उत्साहित एवं बढ़ावा देने का यह एक सफल व सराहनीय कदम है. इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा बक्सर ने दी.यह कार्यक्रम आगे भी अन्य विद्यालयों में संचालित होंगे.