जांबाज की स्वदेश वापसी की खबर पर जश्न में डूबा जिला
बक्सर : पाकिस्तान द्वारा पायलट अभिनंदन को रिहा करने की खबर पर जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. लोग पूरे दिन टीवी व मोबाइल से चिपके रहे. जदयू समेत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह चौक […]
बक्सर : पाकिस्तान द्वारा पायलट अभिनंदन को रिहा करने की खबर पर जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. लोग पूरे दिन टीवी व मोबाइल से चिपके रहे. जदयू समेत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह चौक पर अभिनंदन के अभिनंदन में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और लंबी उम्र की कामना की.
पटाखे छोड़ खुशियों का इजहार किया. आम आदमी पार्टी के नेता गोविंद यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बहादुर पायलट अभिनंदन के अभिनंदन में नारेबाजी कर पटाखे छोड़े और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाये. कार्यक्रम में मनोज यादव, कंचन देवी, शिवजी चौधरी, रामप्रवेश, राम आशीष आदि शामिल हैं.
डुमरांव में भी विंग कमांडर की वापसी की खबर पर खुशी
डुमरांव. शुक्रवार को पाकिस्तानी विमान गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को स्वदेश भारत लौटने की खबर पर दिनभर लोग अपने मोबाइल एवं टीवी पर चिपके रहे.
लोगो ने उस खुशी के लम्हे को देखने के लिए सुबह से शाम तक काफी उत्साहित होकर अपनी आखें गड़ाये हुए थे, लोग जांबाज कमांडर को अपने-अपने घरों व दफ्तरों में लगे टीवी स्क्रीन पर बार-बार काफी बेसब्री से इस दृश्य को देखने के लिए बेचैन हो रहे थे कि अभिनंदन कब अपने भारत माता के जमी को चूमेंगे.