डुमरांव स्टेशन पर गूंजेगी बिस्मिल्लाह खान की शहनाई

डुमरांव : विश्व प्रसिद्ध शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की शहनाई की मधुर धुन अब डुमरांव स्टेशन पर यात्रियों के कानों तक गूंजेगी. रेलवे के अधिकारियों ने डुमरांव से जुड़ी स्मृतियों को ताजा करते हुए तथा इसे नई पीढ़ी से जोड़ने के लिए उस्ताद की पेंटिंग को आम रेल यात्रियों को समर्पित किया तथा उस्ताद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 6:54 AM
डुमरांव : विश्व प्रसिद्ध शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की शहनाई की मधुर धुन अब डुमरांव स्टेशन पर यात्रियों के कानों तक गूंजेगी. रेलवे के अधिकारियों ने डुमरांव से जुड़ी स्मृतियों को ताजा करते हुए तथा इसे नई पीढ़ी से जोड़ने के लिए उस्ताद की पेंटिंग को आम रेल यात्रियों को समर्पित किया तथा उस्ताद की शहनाई की धुन को स्टेशन पर प्रसारित करने की बात कहीं.
शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे एवं दानापुर डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने उस्ताद की पेंटिंग का अनावरण किया. समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के डुमरांव से जुड़ाव की चर्चा करते हुए कहा कि उस्ताद का डुमरांव की ऐतिहासिक धरती पर पैदा होना अपने आप में गर्व की बात है.
ऐसे अनमोल रत्न की पेंटिंग को आम लोगों को समर्पित करते हुए हमें गर्व हो रहा है. इसके साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास एवं ट्रेनों के ठहराव की चर्चा करते हुए कहा कि मैं इसके लिए प्रयासरत हूं और जल्द ही इसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा.
वहीं दानापुर डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने कहा कि रेलवे हर संभव यात्रियों की सुविधा एवं उस क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करने का काम करेगी. जिससे जुड़कर आम रेल यात्री अपने क्षेत्र के महापुरुषों को याद कर सकेंगे और उन पर गर्व कर सकेंगे.
उपस्थित रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने रेल यात्रियों की ज्वलंत समस्याओं एवं रेलवे द्वारा डुमरांव स्टेशन की हो रही घोर उपेक्षा पर आक्रोश व्यक्त करते हुए रेल राज्यमंत्री तथा डीआरएम से यथाशीघ्र यात्री सुविधाओं की बहाली करने की मांग की.
साथ ही डुमरांव स्टेशन पर काशी-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस, पटना कोटा, संघमित्रा, सिकंदराबाद, पूर्वा, जनसाधारण सहित एक नए ओवरब्रिज, प्लेटफॉर्म, शेड, शौचालय साफ-सफाई से संबंधित ज्ञापन सौंप कर इसे तत्काल पूरा करने की मांग की.
मौके पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार, आरपीएफ के वरीय कमांडेंट सीएम मिश्रा, एईएन हंसराज मीना, स्टेशन प्रबंधक सचिंद्र कुमार, अविरल शाश्वत, सीटीआई मनोहर पासवान, बीएस अशोक सिंह, भाजपा नेता विंध्याचल पाठक, पिंकी पाठक, रामजी शरेदिल, संजय चंद्रवंशी, महेंद्र राम, राजू केशरी, शौकत हुसैन, जदयू नगर अध्यक्ष अनिल केशरी, अजय प्रताप सिंह, जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील सिंह सहित आम डुमरांव वासी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version