अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

बक्सर : बक्सर पुलिस ने रविवार को अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा. पकड़े गये सदस्यों के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. पकड़े गये चोरों में नगर थाना के खलासी मोहल्ले का रहने वाला अक्षय कुमार और झुना कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 5:17 AM

बक्सर : बक्सर पुलिस ने रविवार को अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा. पकड़े गये सदस्यों के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. पकड़े गये चोरों में नगर थाना के खलासी मोहल्ले का रहने वाला अक्षय कुमार और झुना कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव का रहने वाला मनीष राय और धनंजय राय बताये जाते हैं. पुलिस पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को शहर के चरित्रवन के रहने वाले साबिर अंसारी की बाइक चोरों ने चोरी कर ली. इसके बाद उन्होंने बाइक चोरी का मामला नगर थाने में दर्ज कराया. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि शहर के खलासी मोहल्ले का रहने वाला अक्षय कुमार का हाथ है.
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर खलासी मोहल्ले में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ किया तो उसने बताया कि चरित्रवन से वह और उसके साथी मनीष कुमार, धनंजय राय और झुना के साथ मिलकर बाइक चुरायी. इसके बाद यूपी में उसे बेच दिया. इसके बाद पुलिस ने अक्षय के सभी साथियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने यूपी में छापेमारी की तो कोटवा नारायणपुर गांव के समीप लावारिस हालत में बाइक बरामद हुआ.
वहीं सभी चोरों ने अपने कुछ साथियों के नाम भी बताये, जहां पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है. साथ ही साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की जा रही है. अभी सभी से पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द कई मामलों का खुलासा कर लिया जायेगा.
शराब के नशे में एक गिरफ्तार
बक्सर. नगर थाना की पुलिस ने शराब के नशे में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक का मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक नयी बाजार का रहने वाला मो सरताज बताया जाता है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि रविवार की रात नगर थाना की पुलिस नयी बाजार में गश्ती कर रही थी.
इसी बीच पुलिस की नजर एक युवक पर पड़ी. पुलिस ने उसको रोका और उसका मुंह से शराब की गंध आ रही थी. इसके बाद युवक का मेडिकल कराया गया और जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version