JDU विधायक की लालू को नसीहत, यदुवंशियों की लाज बचाने को अब तेजस्वी से कराएं ऐश्वर्या की शादी

बक्सर : बिहार में सत्ताधारी दल जदयू के विधायक और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुराने साथी ददन पहलवान ने तेज प्रताप यादवकाउनकी पत्नी ऐश्वर्या राय से अलग होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. ददन पहलवान ने कहा है कि लालू यादव के परिवार ने एक यादव लड़की का भविष्य खराब कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 11:08 PM

बक्सर : बिहार में सत्ताधारी दल जदयू के विधायक और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुराने साथी ददन पहलवान ने तेज प्रताप यादवकाउनकी पत्नी ऐश्वर्या राय से अलग होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. ददन पहलवान ने कहा है कि लालू यादव के परिवार ने एक यादव लड़की का भविष्य खराब कर दिया है. जदयू विधायकने लालू यादव को नसीहत देतेहुए अपने बेबाकी भरे अंदाज में कहा कि लालू के बड़ा बेटा साधू बन गया है. यादवों की ये परपंरा रही है कि ऐसी स्थिति में छोटे बेटे की शादी बड़ी बहू से करवा दी जाती है. इससे महिला की लाज बच जाती है. लालूयादव को ये करना चाहिए.

डुमरांव से जदयू विधायक ददन पहलवान ने कहा कि लालूयादव हमारे समाज के सबसे बड़े नेता हैंऔर वे मुख्यमंत्रीभी रहे हैं. लेकिन, उन्होंने समाज की परंपरा की एक चीज मिस कर दी है. अब अपने समाज की परंपरा को बरकरार रखने के लिए उन्हें कदम उठाना होगा. उन्होंने कहा कि लालू यादव के बेटे ने जो किया है उससे यादव समाज में जग हंसाई हो रही है. ऐसे में ऐश्वर्या की शादी तेजस्वी से कर देनी चाहिए.बतादेंकि राबड़ी देवी की सरकार के दौरानददनपहलवान राज्यमंत्री थे, लेकिन अब वे जदयू के विधायक हैं.

पटना के गांधी मैदान में रविवार को संपन्न हुई एनडीए की संकल्प रैली में एकत्रित भीड़कोलेकर लालू केट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियामें ददन पहलवान ने तंज कसते हुए कहा कि पान की दुकान में 10 से 12 लोगों की भीड़ हमेशा बनी रहती है.

मालूूम हो कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पिछले साल नवंबर में ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिस पर सुनवाई अभी चल रही है.इसमामले में उन्हें लालू परिवार के अन्य सदस्यों की ओर से समझाने की तमाम कोशिशों के बीच तेजप्रताप यादव अभी भी परिवार से अलग रह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version