भयमुक्त मतदान को ले बनाया मास्टर प्लान

डुमरांव : आगामी लोकसभा के चुनावी समीकरण को लेकर अनुमंडल पुलिस व सिविल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को अनुमंडल के सभागार में थानाध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ हरेंद्र राम ने की. पुलिस व सिविल प्रशासन की संयुक्त बैठक में भयमुक्त मतदान और असामाजिक तत्वों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 1:08 AM
डुमरांव : आगामी लोकसभा के चुनावी समीकरण को लेकर अनुमंडल पुलिस व सिविल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को अनुमंडल के सभागार में थानाध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गयी.
बैठक की अध्यक्षता एसडीओ हरेंद्र राम ने की. पुलिस व सिविल प्रशासन की संयुक्त बैठक में भयमुक्त मतदान और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया. इसके तहत अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब एक हजार लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.
एसडीओ ने सभी थानाध्यक्षों और सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 325 बूथ शामिल हैं. वर्ष 2015 के चुनाव में इस इलाके के 83 अतिसंवेदनशील और 120 संवेदनशील बूथों को चिह्नित किया गया था. इस बार भी इन बूथों की समीक्षा की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि सिकरौल में 100, बसदेवा में 20, नावानगर में 80, मुरार में 35, कृष्णाब्रह्म में 70, नया भोजपुर में 60 सहित अन्य थाना क्षेत्रों में शांतिभंग को लेकर लोगों को चिह्नित किया गया है.
, जो अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस के समक्ष बांड भरेंगे. इस दौरान डुमरांव थानाध्यक्ष शिवनारायण राम, सुनील कुमार निर्झर, राजकुमार, कमलजीत कुमार, जुनैद आलम, बीडीओ प्रमोद कुमार सहित सभी सेक्टर प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version