मकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान
बिहिया : नगर पंचायत बिहिया के वार्ड नंबर 12 स्थित धूस क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक मकान सह दुकान में आग लगने की घटना में तीन लोगों के घरों व दुकान का लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. घटना के दौरान आग बुझाने के क्रम में एक दुकान के मालिक धूस निवासी […]
बिहिया : नगर पंचायत बिहिया के वार्ड नंबर 12 स्थित धूस क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक मकान सह दुकान में आग लगने की घटना में तीन लोगों के घरों व दुकान का लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. घटना के दौरान आग बुझाने के क्रम में एक दुकान के मालिक धूस निवासी श्याम लाल साह के पुत्र विनोद कुमार साह झुलसकर बुरी तरह से जख्मी हो गये.
जख्मी का बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की सलाह पर परिजन उसे सदर अस्पताल आरा लेकर चले गये. जानकारी के अनुसार विनोद कुमार साह के किराना दुकान सह घर में गैस चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में लीकेज होने से अचानक आग लग गयी. घर के लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया.
इसी क्रम में आग ने विनोद कुमार साह के अगल-बगल रहनेवाले उनके सहोदर भाइयों राजू साह व छठू साह के घर सह पारचून की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद लोगों ने आसपास के घरों में स्थित मोटर से आग को बुझाने का प्रयास किया.
इस दौरान सूचना पाकर बिहिया प्रखंड परिसर में स्थित फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी व स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयी. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, हालांकि तब तक विनोद कुमार साह की किराना दुकान व घर में रखा हुआ लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. वहीं उनके भाइयों के भी दुकानों का हजारों रुपये मूल्य का सामान जल गया. घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.