14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख लोन देने का प्रलोभन देकर महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार

बक्सर : दिव्यांग जन कल्याण सेवा संस्थान दो लाख रुपये लोन का प्रलोभन देकर महिलाओं से ठगी करते थे, जिसमें महिलाएं फंस जाती थीं और वह ठगी का शिकार हो गयी. जब इसकी सूचना महिलाओं को मिली तो गुरुवार की सुबह सैकड़ों महिलाएं औद्योगिक थाना में पहुंचकर अपने पैसे की मांग करते हुए हंगामा किया. […]

बक्सर : दिव्यांग जन कल्याण सेवा संस्थान दो लाख रुपये लोन का प्रलोभन देकर महिलाओं से ठगी करते थे, जिसमें महिलाएं फंस जाती थीं और वह ठगी का शिकार हो गयी. जब इसकी सूचना महिलाओं को मिली तो गुरुवार की सुबह सैकड़ों महिलाएं औद्योगिक थाना में पहुंचकर अपने पैसे की मांग करते हुए हंगामा किया.
वहीं पुलिस किसी तरह से मामले का शांत कराया. साथ ही दिव्यांग जन कल्याण सेवा संस्थान के सचिव कृष्ण मोहन सिंह को एक महिला से मारपीट के मामले और ठगी करने के मामले में जेल भेज दिया. पांडेयपट्टी की रहने वाली कई महिलाओं ने बताया कि दिव्यांग जन कल्याण सेवा संस्थान एक गांव में एक समूह बनाते थे.
इसके बाद सभी से लोन देने के नाम पर पहले सात हजार रुपये लेते थे. उसके बाद 15 दिन में दो लाख रुपये देने की बात करते थे. जब पैसे की मांग की जाती थी, तो अगले दिन आने को कहते थे. लेकिन तीन माह तक किसी को किसी प्रकार का लोन नहीं दिया. इसी बीच बुधवार को इसकी सूचना मिली कि एक संस्था यूपी की महिला से माइक्रो फाइनेंस के नाम पर लाखों रुपये लूट लिये हैं.
इसके बाद वह औद्योगिक थाना पहुंची. वहीं भावना पटेल के बयान पर मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि संस्थान के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. गुरुवार की सुबह कई महिलाएं थाने पर अपने पैसे की मांग को लेकर आयी थी. सभी को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है.
यूपी से आयी महिला से मारपीट की, तब जाकर खुला मामला : यूपी से आयी महिला कुशीनगर की रहने वाली भावना पटेल अपने पैसे को लेकर बक्सर कार्यालय आयी थी.
जब पैसे की मांग करने लगी तो संस्थान के कर्मियों ने बुधवार को मारपीट किया. जिसमें महिला गंभीर रुप ये जख्मी हो गयी. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना औद्योगिक थाना की पुलिस को दिया.
औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर संस्थान के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. जब मामला तूल पकड़ने लगा तब सभी समूह की महिलाएं जुट गयी. भावना पटेल ने बताया कि संस्थान ने गोरखपुर, मऊ, सिकड़ी, हाटा समेत कई अन्य जगहों से करोड़ों रुपये लेकर भाग गये हैं. जब पैसे की मांग की गयी तो कर्मियों ने मारपीट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें