20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के छठ घाटों पर 126 स्टैटिक दंडाधिकारी, 28 गश्ती व 18 दंडाधिकारी किये गये प्रतिनियुक्त

लोकआस्था का पर्व छठ में विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ सोमवार को जिला निबंधन व परामर्श केंद्र में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने बैठक की

बक्सर. लोकआस्था का पर्व छठ में विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ सोमवार को जिला निबंधन व परामर्श केंद्र में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने बैठक की. इस मौके पर डीएम ने बताया कि 5 नवंबर से नहाय-खाय से प्रारंभ होकर 8 नवंबर की सुबह अर्घ के साथ यह पर्व संपन्न होगा. जिसे लेकर विधि व्यवस्था के मददेनजर जिले में कुल 126 स्टैटिक दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 28 गश्ती दल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, घाटों के संपर्क पथ सुरक्षा के लिए 18 दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, चार जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, गंगा नदी में दो गश्ती पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी व 15 क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति की गई है. डीएम ने कहा कि छठ पर्व को लेकर सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय बक्सर जिला को नगर क्षेत्र में एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घाटों पर मजबूत बल्लों से सुरक्षात्मक बैरिकेटिंग का कार्य अंतिम रूप से छठ पर्व से दो दिन पूर्व कराने के लिए कहा गया. खतरनाक नदी घाटों को चिन्हित कर चौकीदार के माध्यम से निगरानी कराना सुनिश्चित करेंगे. ग्रामीण इलाकों में छठ घाटों यथा पोखरा, नदी, नाहर, आहर आदि के किनारे छठ व्रतियों द्वारा छठ किया जाता है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से पंचायत स्तरीय अपने अधीनस्थ कर्मी यथा विकास मित्र, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, हल्का कर्मचारी, किसान सलाहकार, चौकीदार, दफादार एवं पुलिस कर्मी आदि को छठ घाटों पर प्रतिनियुक्ति करते हुए विधि व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही ग्रामीण इलाके के छठ घाटों पर भ्रमणशील भी रहेंगे. बैठक में सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिया गया कि घाटों एवं घाट तक जाने वाले मुख्य/संपर्क पथों की साफ सफाई भी प्रमुखता से दो दिन पूर्व ही करा लेंगे तथा उसके पश्चात भी नियमित रूप से घाटों की साफ सफाई अनवरत जारी रखेंगे. ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. घाटों की साफ सफाई के लिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं क्विक रिस्पांस टीम में सफाई कर्मियों का एक दल मौजूद रखने का निर्देश दिया गया. वही सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिया गया कि निर्बाध रूप से सभी घाटों एवं संपर्क पथों पर संपूर्ण रोशनी की व्यवस्था, महत्वपूर्ण घाटों/स्थलों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन, वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति एवं ड्रोन का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव इसका पर्यवेक्षण करेंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया के अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर छठ घाटों का निरीक्षण कर संतुष्ट हो लेंगे कि घाटों पर पहुंचने वाले मार्गो एवं घाट की साफ सफाई अच्छी तरह से की गई है.सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि घाटों पर सम्पर्क पथ पर मुख्य पथ के जंक्शन से घाट तक निर्बाध रूप से गतिशील होकर असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखेंगे. साथ ही सम्पर्क पथ पर किसी स्थान पर भीड होने की स्थिति में अविलंब भीड को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया कि सभी महत्वपूर्ण घाटों पर अनिवार्यत: नाव, नाविक, प्रशिक्षित गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे एवं खतरनाक घाटों पर लाल फीता लगवाना सुनिश्चित करेंगे. प्रतिनियुक्ति सभी नावों एवं मोटर वोटो पर अतिरिक्त लाइफ जैकेट भी होने चाहिए ताकि आवश्यकतानुरूप उपयोग में लाया जा सके. इन नावों के माध्यम से इस बात पर भी निगरानी रखी जाएगी की कोई व्यक्ति बैरिकेटिंग के अंदर अधिक समय तक न रहे अथवा बैरिकेटिंग के आगे भी न आए. छठ पर्व के अवसर पर सभी घाटों पर निजी नाव के परिचालन पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया के इसके लिए अपने स्तर से आदेश निर्गत करेंगे एवं अंचलाधिकारी के माध्यम से निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे. बक्सर व डुमरांव शहरी क्षेत्र में महत्वपूर्ण छठ घाटों के समीप वाहन पार्किंग की व्यवस्था एवं ट्रैफिक प्लान पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव तैयार करेंगे। छठ पर्व के अवसर पर बक्सर एवं डुमरांव शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने हेतु लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया कि छठ के आयोजन में संलग्न पूजा समिति एवं स्वयंसेवकों/वॉलिंटियर की सूची प्राप्त कर लेंगे एवं उसे थानाध्यक्ष के माध्यम से सत्यापित कर लेंगे. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से समन्वय स्थापित कर प्रमुख घाटों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर वॉच टावर का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिया गया कि सभी प्रमुख घाटों पर पानी टैंकर के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करेंगे. कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित छठ घाटों पर अस्थाई चेंजिंग रूम बनवाने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल बक्सर एवं डुमरांव एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत घाट पर जाने वाले प्रमुख सड़कों की आवश्यक मरम्मती अविलंब कराना सुनिश्चित करेंगे. ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके. सुरक्षा के मद्दनेजर वाच टॉवर का निर्माण करने का एसपी ने दिया निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि होटल, लॉज, धर्मशाला, सराय, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि की जांच आवश्यक रूप से कर ली जाए. प्रत्येक घाट पर एक ऊंची जगह/मकान/टावर इत्यादि का चयन पूर्व में ही कर लिया जाए. ताकि वहां पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाए. परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र बक्सर ब्रज वाहन एवं दंगा निरोध पार्टी की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव के निर्देशानुसार कार्य का संपादन करेंगे. साथ ही आवश्यकतानुसार प्रमुख घाटों पर प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी को पर्याप्त संख्या में मेटल डिटेक्टर उपलब्ध करा देंगे ताकि जिस समय जन समूह घाटों पर पहुंच रहे होंगे तो उसे समय प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मेटल डिटेक्टर से औचक रूप से जांच करते रहेंगे. पुलिस उपाधीक्षक, साईबर थाना बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मवत कार्रवाई करेंगे. वही जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा बक्सर में कार्यरत रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें