होली में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की नजर

बक्सर : होली और लोकसभा चुनाव में हुड़दंग मचाना लोगों को महंगा पड़ सकता है. ऐसे लोगों पर पुलिस की टेढ़ी नजर है. विधि व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो. इसके लिए पुलिस ने फुल प्रूफ तैयारी की है. सोमवार को आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान शराब पीने और बेचने वालों पर नजर रखने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 7:43 AM

बक्सर : होली और लोकसभा चुनाव में हुड़दंग मचाना लोगों को महंगा पड़ सकता है. ऐसे लोगों पर पुलिस की टेढ़ी नजर है. विधि व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो. इसके लिए पुलिस ने फुल प्रूफ तैयारी की है.

सोमवार को आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान शराब पीने और बेचने वालों पर नजर रखने का निर्देश पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने सभी थानाध्यक्षों को दिया है. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्र में थानाध्यक्ष गश्त कर तस्करों पर नजर रखेंगे. एसपी ने चौक-चौराहों पर सादे लिबास में भी पुलिस बल के जवानों को तैनात किया जायेगा.
वहीं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराधी और शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही आचार संहिता उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं होली को लेकर सभी थाना में शांति समिति की बैठक कर शांति पूर्वक पर्व मनाने का आग्रह करे.
इसके साथ ही कई तरह के निर्देश दिये. इस मौके पर सदर एसडीपीओ सतीश कुमार, डुमरांव एसडीपीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय, हेडक्वार्टर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विजय कुमार वर्मा, डुमरांव थानाध्यक्ष शिवकुमार राम, औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, राजपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर, इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार, धनसोई थानाध्यक्ष बिगाऊ राम, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोकामना प्रसाद, सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, सिकरौल थानाघ्यक्ष रौशन कुमार, नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम, तिलक राय हाता मनोज कुमार सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
घटनाओं की सूचना तुरंत वरीय अधिकारियों को दें
एसपी ने थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना तुरंत वरीय अधिकारियों को देने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दें.
ताकि विधि व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो सके. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि होली को लेकर विशेष चौकसी रखी जाये, ताकि आम लोग शांतिपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मना सकें. वहीं सभी थानाध्यक्षों को चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. होली में विशेष शराब पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version