19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्र वाले स्कूलों में यथाशीघ्र हो शौचालय व पेयजल की व्यवस्था:बीइओ

चौसा : चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बीआरसी भवन में बीईओ परमानंद कुमार की अध्यक्षता प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के एचएम के साथ बैठक की गयी. निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर एचएम बिजली, पेयजल, शौचालय और रेलिंग सहित रैंप का निर्माण करना सुनिश्चित करें. अगर चापाकल […]

चौसा : चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बीआरसी भवन में बीईओ परमानंद कुमार की अध्यक्षता प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के एचएम के साथ बैठक की गयी. निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर एचएम बिजली, पेयजल, शौचालय और रेलिंग सहित रैंप का निर्माण करना सुनिश्चित करें.
अगर चापाकल खराब हो तो उसे ठीक करवा लें तथा शौचालय की सफाई बेहतर होनी चाहिए. जिस मतदान केंद्र पर बिजली नहीं हो वहां बिजली लगवाये. विद्यालयों रंगरोहन के साथ हरेक मतदान केंद्र पर महिला व पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था कराने का शख्त निर्देश भी दिया गया.
बच्चों के खाते में भेजी जा चुकी छात्रवृत्ति/पोषाक की राशि की अद्यतन रिपोर्ट दो दिनों के अंदर बीआरसी कार्यालय में जमा करने का निर्देश देते हुए बीईओ ने सभी हेडमास्टर से कहा कि आगामी 19 मई को होनेवाले लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अपने मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर आधार भूत सुविधाओं को देखकर मतदान केंद्रों पर जाने वाली पोलिंग पार्टी के रास्तों, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, दरवाजा, खिड़की, बाउड्रीवाल, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैप की व्यवस्था व वृद्धजनों की सिटिंग व्यवस्था आदि की व्यवस्था यथाशीघ्र करा लेने का निर्देश भी दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें