फटे पाइप से सड़क पर फैला पानी, स्थिति बदतर

डुमरांव : छठिया पोखरा कांव नदी पुल के समीप सड़क के बीचो-बीच पाइप फटने से सड़क पर पानी फैल गया. इससे सड़क की स्थिति पहले से बदतर तो है ही और बदतर होने लगी है. बात चाहें जो भी हो सड़क के साथ हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रही है. हालांकि इस रास्ते अधिकारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 6:19 AM

डुमरांव : छठिया पोखरा कांव नदी पुल के समीप सड़क के बीचो-बीच पाइप फटने से सड़क पर पानी फैल गया. इससे सड़क की स्थिति पहले से बदतर तो है ही और बदतर होने लगी है.

बात चाहें जो भी हो सड़क के साथ हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रही है. हालांकि इस रास्ते अधिकारी व पदाधिकारियों का आवागमन रहता है. पैदल चलनेवाले को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल, नल का जल के तहत टोटी लगाया गया है. हालांकि पाइप किसी के घर में गया हुआ है. आवागमन के पाइप ऊपर रहने से फट गया है, जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.
यही नहीं शहर में इस योजना के तहत टोटी टूटने या पाइप फटने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहे हैं. घर के बाहर टूटी टोटी से पानी गिरना सैकड़ों घरों में आम बात होती है. सड़क पर पानी फैले रहने से सड़क की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. बताते चले कि राजगढ़ चौक से छठिया पोखरा होते हुए अनुमंडल अस्पताल पहुंच पथ जर्जर हो चुकी है.
सबसे बदतर स्थिति तो राजगढ़ चौक से जैसे उतरने के साथ दर्जनों गड्ढे दिखेंगे. चेयरमैन प्रतिनिधि मोहन मिश्र ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. ऐसे स्थल पर नप कर्मी भेज समस्या से निजात दिलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version