Advertisement
नप ने प्लास्टिक के विरुद्ध की कार्रवाई 14 क्विंटल प्लास्टिक की थैलियां जब्त
बक्सर : जिले में नगर पर्षद द्वारा प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने को लेकर बड़े पैमाने पर नगर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को छापेमारी की गयी. इसमें बड़े पैमाने पर प्लास्टिक की थैलियां जब्त की गयी. जिला मुख्यालय में की गयी छापेमारी में 14 क्विंटल 37 किलो प्लास्टिक की थैलियां टीम द्वारा जब्त की गयीं. […]
बक्सर : जिले में नगर पर्षद द्वारा प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने को लेकर बड़े पैमाने पर नगर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को छापेमारी की गयी. इसमें बड़े पैमाने पर प्लास्टिक की थैलियां जब्त की गयी. जिला मुख्यालय में की गयी छापेमारी में 14 क्विंटल 37 किलो प्लास्टिक की थैलियां टीम द्वारा जब्त की गयीं.
जांच अभियान जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह एवं बिहार सरकार के प्रधान सचिव के निर्देश पर चलाया गया. अभियान नगर पर्षद द्वारा गठित टीम के द्वारा किया गया.
टीम का नेतृत्व नगर परिषद बक्सर के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार, बक्सर सीओ तथा नगर परिषद के प्रधान सहायक यशवंत सिंह समेत नगर थाना पुलिस शामिल रही. पूरे दिन चले अभियान में विभिन्न दुकानों समेत नगर के कई गोदामों में छापेमारी की गयी.
छापेमारी के दौरान सिविल लाइन मठिया मुहल्ले में उमेश कुमार के गोदाम में छापेमारी की गयी. जहां बड़े पैमाने पर प्लास्टिक की थैलियां बरामद की गयीं.
कार्रवाई की भनक लगते ही गोदाम में ताला बंद कर सभी फरार हो गये थे. काफी मशक्कत के बाद गोदाम मालिक उमेश कुमार को पकड़ा गया. गोदाम खुलवाने के बाद उसमें रखे 14 क्विंटल 17 किलो की प्लास्टिक की थैलियां बरामद की गयी.
जिसे जब्त कर लिया गया है. वहीं कारोबारी पर महज दो हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि गोदाम में रखी गयी सभी प्लास्टिक की थैलियां जब्त कर ली गयी हैं. साथ ही कारोबारी पर जुर्माना लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement