बक्सर : उग्र लोगों ने थाने पर किया पथराव, पीएचसी में आगजनी

बक्सर में ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में दो की मौत के बाद उपद्रव पांच घंटे तक बक्सर-कोचस मुख्य पथ को रखा जाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की आगजनी, थाने में भी की तोड़फोड़ बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह भलुहां बाजार के पास ट्रक ने पशुचारा लदे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 6:59 AM
  • बक्सर में ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में दो की मौत के बाद उपद्रव
  • पांच घंटे तक बक्सर-कोचस मुख्य पथ को रखा जाम
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की आगजनी, थाने में भी की तोड़फोड़
बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह भलुहां बाजार के पास ट्रक ने पशुचारा लदे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर पर सवार दो युवकों जैतपुरा गांव के ध्रुव राजभर और गिरिजा राजभर की मौत हो गयी.
हादसे के बाद ट्रकचालक वाहन छोड़कर भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और राजपुर थाने पर पथराव किया. साथ ही राजपुर पीएचसी में तोड़फोड़ कर आगजनी भी की. थाने पर हुए पथराव में पुलिस के दो जवान जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की अहले सुबह ध्रुव राजभर मवेशी का चारा लाने के लिए दूसरे गांव गये थे.
वह वहां भलुहा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे. इसी बीच कोचस की तरफ से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें ध्रुव कुमार की मौत हो गयी और चालक गिरिजा राजभर जख्मी हो गया. इसके बाद राजपुर थाने की पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए राजपुर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और बक्सर-कोचस मार्ग को जाम कर दिया.
आक्रोशितों ने राजपुर पीएचसी में तोड़फोड़ की तथा पीएचसी में आगजनी की. घटना की सूचना पर वरीय अधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझाया, जिसके बाद जाम हटा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version