डिक्की तोड़कर बदमाशों ने उड़ा लिये 50 हजार

बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के उधार का पैसा लेकर घर जाते समय सामान की खरीदारी के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये उड़ा लिये. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही पीड़ित के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 1:30 AM

बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के उधार का पैसा लेकर घर जाते समय सामान की खरीदारी के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये उड़ा लिये.

सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही पीड़ित के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुकहा गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार ने खरहना मुखिया अनिल कुमार से बुधवार की दोपहर दो लाख रुपये उधार लिये.
इसके बाद वह 50 हजार ईंट भट्ठा मुन्ना राय को पचास हजार रुपये दिये. इसके बाद वह डेढ़ लाख रुपये लेकर कचहरी पर गया, जहां उसने एक लाख रुपये अपने बेट को दिया और पचास हजार रुपये डिक्की में रखकर बेटे से बात कर रहा था.
जब वह कुछ देर बाद आया तो देखा कि डिक्की का ताला टूटा हुआ है. जब उसके अंदर देखा तो वह सन रह गया. इसके बाद उसने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दिया.
वहीं पीड़ित प्रदीप कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ नगर थाना में लिखित आवेदन दिया. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. बहुत जल्द गिरोह को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version