सेंट्रल जेल में हुई छापेमारी,मिला मोबाइल

बक्सर : सेंट्रल जेल में कैदियों की सुरक्षा को देखते हुए रविवार की रात जेल प्रशासन की ओर से छापेमारी की गयी. सर्च अभियान के दौरान पुलिस को एक वार्ड से मोबाइल बरामद हुआ. वहीं पुलिस ने एक-एक वार्डों को खंगाला. छापेमारी का नेतृत्व जेल अधीक्षक विजय अरोरा और जेलर सतीश कुमार ने किया. अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 6:34 AM

बक्सर : सेंट्रल जेल में कैदियों की सुरक्षा को देखते हुए रविवार की रात जेल प्रशासन की ओर से छापेमारी की गयी. सर्च अभियान के दौरान पुलिस को एक वार्ड से मोबाइल बरामद हुआ. वहीं पुलिस ने एक-एक वार्डों को खंगाला. छापेमारी का नेतृत्व जेल अधीक्षक विजय अरोरा और जेलर सतीश कुमार ने किया. अधिकारियों ने जेल के चप्पे-चप्पे को खंगाला गया.

वहीं रविवार की रात हुई छापेमारी से पूरे जेल में हड़कंप मच गया. करीब दो घंटे की छापेमारी में पुलिस ने सभी वार्डों की बारीकी से जांच किया. बताया जाता है कि जेल अधीक्षक और जेलर ने जेल में सुरक्षा व्यवस्था और कैदियों की विधि व्यवस्था को देखने के लिए रात करीब दस बजे छापेमारी की गयी. जहां पुलिस ने दो घंटे तक सभी वार्डों की बारीकी से जांच किया तो बाल्मिकी वार्ड से एक मोबाइल बरामद हुआ.
जिसमें सिम नहीं था. पुलिस वालों ने सभी कैदियों से पूछताछ किया, लेकिन किसी भी कैदी ने उसे अपना नहीं कहा. वहीं जेल में छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. जेलर सतीश कुमार ने बताया कि बाल्मिकी वार्ड से एक बिना सिम का मोबाइल बरामद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. सुरक्षा को देखते हुए जेल में सर्च अभियान चलाया गया था. इस तरह के सर्च अभियान आगे भी चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version