जर्जर विद्यालय भवन हादसे को दे रहा आमंत्रण

चमथा : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा- दो पंचायत अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र सह मध्य विद्यालय चमथा में इन दिनों जर्जर भवन में छात्र शिक्षा ग्रहण करने को विवश हैं. 2016 के जुलाई-अगस्त महीने में आयी प्रलयंकारी बाढ़ ने इस विद्यालय की नींव हिलाकर रख दी. बाढ़ के पानी से विद्यालय के मुख्य भवन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 6:49 AM

चमथा : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा- दो पंचायत अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र सह मध्य विद्यालय चमथा में इन दिनों जर्जर भवन में छात्र शिक्षा ग्रहण करने को विवश हैं.

2016 के जुलाई-अगस्त महीने में आयी प्रलयंकारी बाढ़ ने इस विद्यालय की नींव हिलाकर रख दी. बाढ़ के पानी से विद्यालय के मुख्य भवन के नीचे के वर्ग कक्ष के दीवार में बहुत बड़ी दरार हादसे को आमंत्रित कर रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की स्थापना शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से आजादी से पूर्व ही वर्ष 1930 में पूर्वजों ने की थी. विभाग के उच्चाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया के कारण यह विद्यालय अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है. बताया कि बाढ़ से विद्यालय को हुई क्षति के तीन वर्ष गुजर जाने के बाद भी विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझते हैं.
अगर समय रहते विद्यालय के इस समस्या की ओर ध्यान नही दिया गया तो भारी परेशानियों का सामना करना पर सकता है. विद्यालय भवन की जर्जरता के कारण स्थानीय अभिभावक अपने बच्चे को विद्यालय भेजने से डरते हैं. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से अविलंब इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version