रंगदारी मामले के मास्टरमाइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डुमरांव : स्थानीय शहर के बड़े व्यवसायियों से रंगदारी मांगने और दुकानों पर गोलीबारी करने के मामले में शामिल मास्टरमाइंड को डुमरांव पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम कड़ाई से पूछताछ कर रही है. सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम राज हासिल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 7:06 AM

डुमरांव : स्थानीय शहर के बड़े व्यवसायियों से रंगदारी मांगने और दुकानों पर गोलीबारी करने के मामले में शामिल मास्टरमाइंड को डुमरांव पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम कड़ाई से पूछताछ कर रही है. सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम राज हासिल हो सकते हैं. पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी शहर के हरिजी के हाता मोहल्ला स्थित उसके घर से की है, जिसकी पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत दिनों कुख्यात चंदन के शगिर्दों ने डुमरांव के आधा दर्जन व्यवसायियों के यहां रंगदारी मांगकर दहशत का माहौल बना दिया था. रंगदारी नहीं मिलने पर दो कपड़ा दुकानों में गोलीबारी कर भय का माहौल बना दिया था. अपराधियों द्वारा इस करतूत के बाद व्यवसायियों में पुलिस के प्रति आक्रोश था. इस घटना के बाद पुलिस भी इसे चुनौती मान अपराधियों की टोह में जुटी थी.
गत दिनों पुलिस की टीम ने डुमरांव के छठिया पोखरा स्थित एक मकान से चार शातिर अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. इन शातिरों से पूछताछ के दौरान पुलिस को डुमरांव के कई ऐसे लोगों का नाम-पते की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अपना अनुसंधान जारी रखा.
सीवान के अपराधियों से था संपर्क
शहर के पॉश इलाके में रहने वाला यह आरोपित अशोक कुमार का सीवान के अपराधियों से अच्छे संबंध थे. पुलिस ने बताया कि कुख्यात चंदन के इशारे पर आरोपित शहर के बड़े दुकानदारों का लोकेशन अपराधियों के बीच शेयर करता था.
सीवान के कुख्यात अपराधी प्रियांशु और अभिषेक के अलावे बक्सर के शातिर अपराधियों से भी इसका गहरा लगाव रहा है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किये गये सीवान के अपराधियों ने रंगदारी मामले में इस आरोपित की भूमिका के बारे में जानकरी दी थी.
ब्रिगेडियर को पुलिस लेगी रिमांड पर
अपराधियों को पनाह देने और लाइनर की भूमिका निभानेवाला निमेज टोला निवासी सिद्धांत कुमार बारी उर्फ ब्रिगेडियर ने पुलिस की दबिश के कारण होली से पूर्व कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जिसे पुलिस ने रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में लगायी है.
रिमांड लेने के बाद पुलिस ब्रिगेडियर से कड़ी पूछताछ करेगी, जिससे कई अहम सुराग मिलने की संभावना जतायी जा रही है. बता दें कि पुलिस ने ब्रिगेडियर के घर छापेमारी की तो भारी मात्रा में कारतूस, शराब और मोबाइल बरामद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version