बक्सर/नावानगर : सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा बाजार में बुधवार की रात दो दुकानों में लाखों रुपये के सामान लूट लिये गये. साथ ही दुकानदारों से जमकर मारपीट भी की गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि सोनवर्षा के रहने वाले शहाबुद्दीन सोनवर्षा में अलमारी और बक्से की दुकान चलाते हैं.
Advertisement
सोनवर्षा में दो दुकानों में लूट, मामला दर्ज
बक्सर/नावानगर : सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा बाजार में बुधवार की रात दो दुकानों में लाखों रुपये के सामान लूट लिये गये. साथ ही दुकानदारों से जमकर मारपीट भी की गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि सोनवर्षा के रहने वाले शहाबुद्दीन सोनवर्षा […]
दुकान पर आरिफ मिस्त्री का काम करता था. बुधवार की रात आरिफ दुकान में सोया था. इसी बीच अरविंद गुप्ता अपने कुछ साथियों के साथ आया और आरिफ के साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद एक कमरे में बंद कर दुकान में रखे 12 आलमीरा, 22 छोटे-बड़े बक्से और दुकान में रखी कई आलमीरा को तोड़ दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद भाग गये.
इसके किसी तरह से अपने मालिक शहाबुद्दीन को दी. सूचना मिलते ही शहाबुद्दीन ने इसकी सूचना सोनवर्षा ओपी को दी. वहीं दूसरी तरफ अरविंद कुमार गुप्ता ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि ट्रैक्टर पर रखे 100 बोरा धान लेकर शहाबुद्दीन और उसके साथ लेकर भागने लगे. जब अरविंद कुमार गुप्ता ने इसका विरोध किया तो शहाबुद्दीन और उसके साथियों ने उनकी पिटाई कर दी. सोनवर्षा ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में दोनों एक दूसरे पर मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement